कोई कटरीना तो कोई करीना, जब मध्यप्रदेश की सड़क पर 15 लाख के सोने के कपड़े पहनकर उतरी हसीना, देखकर रुक गया भोपाल का ट्रैफिक, देंखे

देशभर में राखी के दूसरे दिन भुजरिया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किन्नरों का जुलूस निकला जिसमें कोई करीना थी तो कोई कटरीना तो कोई दीपिका और मलाइका लेकिन इस वक्त जलवा सिर्फ गोल्डन हसीना कायनात मिर्जा बिखेर रही थी ।जब वहां सोने के तार लगे कपड़े पहने हुए जुलूस में नजर आई तो सड़क पर उन्हें देख पूरा शहर रुक गया। दरअसल कायनात मिर्जा ने सोने के तार लगे कपड़े पहने थे उसकी कीमत 1500000 थी ।गोल्डन ड्रेस पहनी हुई किन्नर कायनात जुलूस का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसे देखने के लिए पूरा ट्रैफिक रुक गया था।

google news

किन्नर कायनात को देखने थमा शहर

राजधानी भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी भुजरिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। किन्नरों का जुलूस निकाला गया जिसमें कोई दीपिका कोई कटरीना तो कोई करीना नजर आ रही थी, लेकिन इस जुलूस में सिर्फ जलवा बिखेरने वाली एक ही हसीना थी वहां गोल्डन कायनात मिर्जा थी । जिन्होंने सोने के तार लगे कपड़े पहने हुए थे ।किन्नर कायनात मिर्जा को देखने के लिए लोग सड़क पर रुक गए और एक नजर बस उन्हें ही देखते नजर आए ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस के गेटअप में नजर आए किन्नर

बता दें कि शनिवार दोपहर मंगलवारा बुधवारा के किन्नरों द्वारा भुजरिया पर्व के मौके पर जुलूस निकाला गया। जिसमें किन्नर सोने चांदी के भूषण से सज धज कर हाथों में तिरंगा और सर पर भुजरिया की टोकरी लेकर पीर गेट पहुंचे। जुलूस में किन्नर फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के गेट अप में भी नजर आई और सड़कों पर जमकर डांस करते दिखाई दिए। नवाबों के शासनकाल से इन किन्नरों के द्वारा भुजरिया पर्व के मौके पर जुलूस निकाला जाता है।

दरअसल यह परंपरा नवाबीकाल से चली आ रही है। राजा भोज के समय से भी इसे जोड़कर देखा जा सकता है। बदलते दौर में किन्नरों पर बॉलीवुड का असर देखने को मिला है। राजधानी भोपाल में किन्नर भुजरिया के मौके पर जुलूस निकाला गया जिसके लिए इनको लाइसेंस भी प्राप्त है। किन्नर सज धज कर बाजार में निकले और शहरवासी भी इसमें शामिल हुए ।जुलूस में मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के किन्नर भी आते हैं। मुख्य किन्नर सिर पर भुजरिया रखकर आगे चलते हैं। वहीं साथ ही किन्नर नाच गाकर भुजरिया का जश्न मनाते हैं। इस नजारे को देखकर पूरा शहर उमड़ पड़ा। वहीं पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासा इंतजाम भी रखा गया है।

google news