मध्यप्रदेश में अजब-गजब सिस्टम, 8वीं के गणित के पेपर में पूछ लिए संस्कृत के प्रश्न, छात्रों के हाथ में पेपर जाते ही मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां गुरुवार को होने वाले कक्षा आठवीं के संस्कृत का पेपर आउट कर किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल संस्कृत का पेपर गुरुवार को होना था, लेकिन बुधवार को गणित के पेपर में कुछ प्रश्न संस्कृत के पूछ लिए गए। अब इससे बड़ी लापरवाही और कोई हो ही नहीं सकती है। अभी तक प्रदेश में नकल करवाने के लिए पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर जारी हो जाते हैं, लेकिन इस बार पेपर किसी और का और प्रश्न किसी और के पेपर में पूछे गए है। मामला जैसा ही संज्ञान में आया तो शिक्षा विभाग भी हैरत में पड़ गया है।

google news

गणित के पेपर में पूछे संस्कृत के प्रश्न

दरअसल बुधवार सुबह कक्षा आठवीं का गणित का पेपर था। बच्चों को जैसे ही गणित का पेपर हाथ में मिला तो देखकर हैरान रह गए, क्योंकि जिस गणित का पेपर बच्चे हल करने लगे उसमें संस्कृत के प्रश्न पूछे गए। छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत तुरंत शिक्षकों से कर दी। वहीं केंद्र अध्यक्षों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग अधिकारियों को कर दी । मामला अशोकनगर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां केंद्र अध्यक्ष ममता तिवारी ने जानकारी में बताया कि जब उन्होंने गणित का पेपर खोलकर देखा तो उसमें संस्कृत के प्रश्न पूछे गए।

मामले में अधिकारियों ने कहीं ये बात

इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि गणित के प्रश्न में संस्कृत के सवाल आ गए। इनके उत्तर हल नहीं करवाने की बात कही है। वहीं गुरुवार को होने वाले पेपर में अगर यही सवाल पूछे गए तो छात्रों को कॉमन नंबर देने पर विचार करेंगे। फिलहाल यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच गया है और सरकारी सिस्टम से ही पेपर के बाहर होने के कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसकी जांच की जा रही है।

बता दें कि पांचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 1 अप्रैल से चल रही है। यहां परीक्षा इस बार बोर्ड की तर्ज पर कराई जा रही है। वहीं आठवीं के प्रश्न पत्रों का निर्माण भी राज्य स्तर पर किया गया है। वहीं विद्यार्थियों को अंकसूची ऑनलाइन प्राप्त होगी, लेकिन इस तरह की गड़बड़ी होने से अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

google news