देश के स्वच्छ शहर इंदौर ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, रहने के मामले में भी मारी बाजी, राजधानी भोपाल भी रह गया पीछे

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता में परचम लहरा चुका है, लेकिन अब एक और मामले में इंदौर बेहतरीन शहरों की सूची में टॉप टेन में आया है। ऑफ लिविंग यानी रहने के लिए इंदौर शहर 72 शहरों की सूची में शामिल हो गया है। वहीं राजधानी भोपाल भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी सातवीं रैंक पर पहुंच गया है। पिछली बार जारी हुई रैंकिंग में रायपुर टॉप टेन में नहीं था। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के कुल 111 शहरों की इज ऑफ लिविंग और म्युनिसिपल परफारमेंस इंडेक्स रैंकिंग जारी करती है।

google news

इस मामले में आठवें 9 पर पहुंचा इंदौर

बता दें कि इंदौर शहर स्वच्छता में तो नंबर वन बना हुआ है, लेकिन अब रहने के लिए भी लोगों की पहली पसंद बन गया। इस शहर में लोगों को हर तरह की सुविधा मिलती है ।यहीं कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र और दूसरे शहरों के लोग भी इस शहर में पढ़ने के लिए और रहने के लिए आते हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा जारी की गई कुल 111 शहरों की इस ऑफ लिविंग और मिनिस्टर पल प्रथा में इंडेक्स रैंकिंग में आठवें स्थान पर आया है, जबकि राजधानी भोपाल में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इंदौर कई पैमानों पर खरा उतर चुका है और उपलब्धि हासिल करता जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल की रैंकिंग भी अच्छी मानी जा रही है।

जानी आखिर किस आधार पर मिलती है रैंकिंग

अब आपको हम एज ऑफ लिविंग और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग किस आधार पर मिलती है। इसके बारे में बता देते हैं जिन शहरों में स्वास्थ्य, परिवहन ,आर्थिक स्थिति, शिक्षा, सुरक्षा ,प्रदूषण ,स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, बिजली समेत ऐसे 27 बिंदुओं पर सर्वे किया जाता है। इसी के आधार पर इन शहरों की रैंकिंग तैयार की जाती है और फिर इन शहरों को सबसे अधिक अंक आने पर टॉप टेन में रखा जाता है। यहीं कारण है कि इंदौर और भोपाल की अगर बात करें तो मध्य प्रदेश के दो ऐसे शहर हैं, जहां पर हर तरह की सुविधा मिलती है और लोग यहां पर पढ़ाई से लेकर हर काम के लिए आते हैं। इसके अलावा सर्वे में इस शहर के रहने वाले लोगों से फीडबैक भी लिए जाते हैं। इसके बाद ही यह रिपोर्ट जारी करते हैं।

यह है देश के टॉप-10 शहर

इज ऑफ लिविंग सर्वे की शुरुआत 2018 में की गई ।केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ मापदंड तय किए गए थे ।शहर की जनता को क्या सुविधाएं मिल रही है। यहां पर प्रदूषण बिजली शिक्षा सफाई ट्रैफिक और लिविंग स्टैंडर्ड के आधार पर अंक दिए जाते हैं। इस सर्वे में देश के कुल 111 शहर शामिल होते हैं और इसी के आधार पर जिन शहरों में सारी सुविधा मिलती है। उसे अब्बल रखा जाता है अगर हम देश के टॉप 10 शहरों की बात करें तो पहले नंबर पर पुणे, दूसरा नवी मुंबई, तीसरा ग्रेटर मुंबई, चौथा तिरुपति, पांचवा चंडीगढ़, छठा ठाने, सातवां रायपुर, आठवां इंदौर, नोवा विजयवाड़ा और दसवा भोपाल शामिल है।

google news

ये है भारत के 10 टॉप शहरों की सूची

हम अगर हम देश के रहने लायक 10 शहरों की बात करें तो उनमें ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार टॉप टेन में 1000000 से अधिक आबादी वाले शहर शामिल है। इसमें सबसे पहला शहर पुणे पिछले साल की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर बेंगलुरु था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस साल बेंगलुरु टॉप टेन से ही बाहर हो चुका है। इस बार के टॉप 10 शहरों में कहीं भी इसका नाम शामिल नहीं किया गया।