इस दंपत्ति की रातों-रात चमकी किस्मत, घर में चल रही थी मरम्मत तभी अचानक बन गए करोड़पति, जानिए कैसे

इंसान की किस्मत कब पलट जाए और कब रंग से राजा बन जाए कोई नहीं जान सकता है। ऐसे में अब एक शादीशुदा कपल्स की किस्मत ऐसे पलटी कि वहां सीधे करोड़पति बन गए है। दरअसल जिसकी हम बात कर रहे हैं वहां ब्रिटेन के रहने वाले है, जिन्होंने अपने घर में मरम्मत करवाई तो उन्हें 2 करोड रुपए का खजाना मिल गया, उन्हें यह नहीं पता था कि उनके रसोई की फर्स के नीचे इतना खजाना गड़ा हुआ है। यहां से उन्हें 264 सोने के सिक्कों का एक खजाना मिला है। नार्थ यॉर्करशायर दंपति जल्दी ही इन प्राचीन सिक्कों को 2.3 करोड़ रुपए में बेचने को तैयार है। बता दें कि संग्रह को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा जिसे स्प्रिंग एंड सन द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।

google news

रसोई के फर्स के नीचे दबें मिले 264 सोने के सिक्के

दरअसल अभी तक आपने कई लोगों की किस्मत बदलती देखी है, लेकिन ब्रिटेन के एक कपल की किस्मत अपने ही घर में चमक गई है। दरअसल उनके घर का मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान रसोई की फर्स के नीचे 264 सोने के सिक्कों का एक खजाना मिला। आउटलेट ने जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी 10 साल से एक ही घर में रह रहे हैं। सोने के सिक्कों का भंडार 400 साल से अधिक पुराना है और 2019 में खोजा भी गया था ।अब यह देखना रोमांचक है कि सार्वजनिक बाजार में इसकी कीमत क्या है। अश्विनी खोज तब हुई जब दंपति ने एलएलबी गांव में अपनी 18वीं शताब्दी की अलग संपत्ति का फर्स ठीक करवाना शुरू किया क्रिकेट मेटल के डब्बे के अंदर पाए गए हैं जो कंक्रीट के नीचे सिर्फ 6 इंच ही दबा हुआ था।

1610 से 1727 तक के सोने के सिक्के मिले

द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दंपति ने जब किचन में काम शुरू करवाया तो उन्हें कप में सिक्कों का ढेर मिला जो कोक के डिब्बे के आकार के बराबर थे ।जब दंपति ने गुप्त कोष का निरीक्षण किया तो उन्हें 1610 से 1727 तक के सोने के सिक्के मिले हैं जो जेम्स और चार्ल्स के शासनकाल के दौरान चल रहे थे। इन सिक्कों को हल्के एक धन और प्रभावशाली व्यापारी परिवार की संपत्ति माना जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पुराने मकान को तोड़ते समय मजदूरों को 600000 के 86 सोने के सिक्के मिले थे। हालांकि बाद में जब मकान मालिक को पता चला तो उसने शिकायत दर्ज करवाई ।ऐसे में पुलिस ने इन मजदूरों को हिरासत में लिया है।

google news