देश का इकलौता गांव जहां नहीं जा सकता कोई परदेशी, ब्रिटिश शासन के जमाने से लगा हुआ है बैन, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

भारत में कई तरह के पर्यटन क्षेत्र होने के साथ ही कई खूबसूरत जगाए है, जहां लोग विदेशों से भी घूमने आते हैं। अगर इनमें सबसे पहले नाम आता है तो वह है देव भूमि उत्तराखंड का नाम, जहां कई गांव और शहर खूबसूरत वादियों के बीच बने हुए यहां पर कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और इन खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हैं, लेकिन उत्तराखंड के बीच एक ऐसा गांव है जिसमें विदेश के लोगों के लिए घूमना बिल्कुल मना है। अगर इस गांव में कोई विदेशी घूमने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सुरक्षा बल के द्वारा एक्शन लिया जाता है। कहने का यह मतलब है कि इस गांव में विदेशों से आने वाले लोगों पर घूमने के लिए बैन लगा हुआ है।

google news

24 घंटे इस गांव में तैनात रहते जवान

दरअसल उत्तराखंड के चकराता गांव जो बहुत ही खूबसूरत वादियों के बीच में बना हुआ है। इस गांव में भारतीय नागरिक आसानी से घूम सकते हैं, लेकिन विदेशी व्यक्तियों के लिए घूमने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह गांव भारतीय सेना की छावनी कहलाता है। इस जगह 24 घंटे भारतीय सेना के जवान तैनात रहते है। बताया जाता है कि यह गांव ब्रिटिश शासन से ही सेना की छावनी बना हुआ है।

सुंदर होने के साथ प्रदूषण मुक्त है ये जगह

बता दें कि यह गांव देश की राजधानी दिल्ली से करीब 330 किलोमीटर दूर पर स्थित है। यहां उत्तराखंड के देहरादून के पास बसा एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी भी बहुत कम है। यह गांव ब्रिटिश शासन के दौरान इन्फेंट्री बेस के रूप में कार्य करता था यहां सुंदर शांत और प्रदूषण मुक्त जगह के रूप में जाना जाता है।

बता दें कि इस गांव में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर वादिया हैं। इस गांव में जनसंख्या की बात करें तो बहुत ही कम है। वहीं 2-4 होटल इस में मिलेंगे। वहीं जौनसारी जाति के लोग इस गांव में रहते हैं। इस गांव को जौनसार बाबर के नाम से भी पहचाना जाता है। इस गांव में टाइगर फॉल, देव वन और चिरमिरी है जो थोड़ी दूर पर ही स्थित है यहां पर कई भारतीय लोग घूमने के लिए आते हैं।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *