प्रदेश सरकार ने दिया रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, 48 घंटे के लिए फ्री में कर सकेंगी बस में सफर, जानिए कैसे

केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजना चला रही है। ऐसे में 11 अगस्त गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकार के द्वारा महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 48 घंटे के लिए फ्री बस सेवा देने जा रही है। यह बस सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए हैं। इस मौके पर महिलाएं फ्री में बस में आवाजाही कर सकती है।

google news

मुख्यमंत्री ने ट्विट के जरिए दी जानकारी

इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से दी है। राज्य परिवहन निगम को प्रदेश के सभी महिलाओं को सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बस की फ्री सेवा देने की घोषणा कर दी है।

48 घंटे फ्री बस सफर कर सकती है महिलाएं

योगी सरकार के द्वारा 10 अगस्त की रात से 12 अगस्त की मध्य रात्रि तक महिलाएं बिल्कुल फ्री में बस की यात्रा कर सकती है। इसकी समय अवधि 48 घंटों की रखी गई है। जिसमें भाई.बहन के बीच का एक महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षाबंधन माना जाता है। ऐसे में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी रक्षा की कामना करती है। इसी के चलते अब सरकार की तरफ से महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो ऐसे में अब महिलाओं को फ्री में बस सेवा का मौका दिया गया है।

बीते साल साढ़े 3 लाख महिलाओं ने किया सफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को फ्री बस सेवा देती है ।पिछले साल भी योगी सरकार के द्वारा फ्री बस सेवा का लाभ करीब 3 लाख 50000 महिलाओं ने उठाया था। ऐसे में बीते 24 घंटे के लिए बस सेवा फ्री की गई थी इस बार 48 घंटों के लिए महिलाओं को फ्री बस सेवा की सुविधा दी जा रही है ।

google news

इन शहरों के लिए चलाई जायेगी बस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के परिवहन विभाग को रक्षाबंधन के दिन बस की संचालन विशेष ध्यान रखने की बात कही है। किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न नहीं होना चाहिए। वहीं फ्री बस सेवा दिल्लीए मेरठए आगराए सहारनपुरए बरेलीए लखनऊए कानपुरए गोरखपुरए प्रयागराज समेत कई शहरों में चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए है। ऐसे में इन बातों में फ्री में सफर कर महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने आसानी से आ जा सकती है।