मध्यप्रदेश में प्रचंड गर्मी से परेशान बस ड्राइवर का अनोखा अंदाज, हेलमेट पहनकर बस चलाते वीडियों हुआ वायरल

मध्यप्रदेश में बाइक चलाने वालों से शासन प्रशासन के द्वारा हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाते है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है। दरअसल भीषण गर्मी की वजह से एक बस का कांच टूटा हुआ था। ऐसे में चालक परेशान हो रहा था। बस में यात्रा करने वाले यात्री भी गर्मी की वजह से मुंह पर गमछा बांधकर बैठते हैं, लेकिन ड्राइवर आगे के कांच की वजह से आ रही गर्म हवा से परेशान होकर हेलमेट पहनकर बस चलाने लगा ।इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

google news

इस बस में दिखा अलग नजारा

दरअसल अभी तक आपने गर्मी से बचने के लिए लोगों को मुंह पर रुमाल या गमछा बांधने के साथ ही हेलमेट लगाते देखा है, लेकिन कभी बस चालक को हेलमेट लगाकर बस चलाते देखा है। अगर नहीं तो यह नजारा सुल्ताने हिंद बस में देखने को मिला है। यह बस रतलाम जिले के ताल से खाचरोद तक चलती है। जब भीषण गर्मी और गर्म हवा की वजह से ड्राइवर परेशान हो रहा था तो उसने हेलमेट लगाकर अपनी सुरक्षा की है।

4 दिन पहले तोड़ दिया था बस का शीशा

सुल्ताने हिंद नाम से चलने वाली इस बस के ड्राइवर नासिर खान ने जानकारी दी है कि ताल से खाचरोद तक चलने वाली यह बस ग्राम सकतखेड़ी में रात में खड़ी की जाती है ।4 दिन पहले किसी ने बस पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ दिया था। जिसकी वजह से भीषण गर्मी में लपट और गर्म हवा अंदर आती है। ऐसे में हालत खराब हो जाती है इसकी वजह से हेलमेट लगाकर बस को चलाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बस में सफर करने वाले यात्री भी परेशान है जो अपने चेहरे को कपड़ों से टक्कर गर्म हवा से बचते नजर आते हैं।

हालांकि ड्राइवर नासिर का कहना है कि भीषण गर्मी और तेज हवा की वजह से उन्हें काफी परेशानी आ रही थी। इसकी वजह से हेलमेट लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा बस में इतनी सवारियों को लेकर एक गर्म हवा के बीच बस चलाना खतरनाक है। ऐसे में बेहतर था कि हेलमेट लगाकर चलाएं। हालांकि ऐसे करते हुए उन्हें अजीब लगा है, लेकिन एक-दो दिन में शीशा लगा दिया जाएगा तो सभी परेशानियां भी दूर हो जाएगी।

google news