शिव के हाथों से भुट्टे का आनंद लेती साधना, काफिला रुकवाकर मुख्यमंत्री ने खिलाया भुट्टा तो रेट सुनकर बोली यह बात, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अपनी पत्नी साधना सिंह को अपने हाथों से भुट्टा खिलाते नजर आ रहे है। नर्मदापुरम दौरे पर लौट रहे थे इसी दौरान रिमझिम बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रोका और गरमा गरम भुट्टा लिखवाया और पत्नी को अपने हाथों से खिलाते नजर आए।

google news

पत्नी को हाथों से भुट्टा खिलाते आए नजर

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं दूसरी तरफ मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज देखने को मिला ।दरअसल नर्मदापुरम दौरे से लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और खुशमिजाज बारिश के मौसम के चलते उन्होंने एक भुट्रटा सिंकवाया और खुद अपने हाथों से अपनी पत्नी को भुट्टा खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम का काफिला बुधनी भीड़ घाट सेक्शन के फोरलेन के पास रुका था। सीएम के बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी उनके साथ मौजूद थे।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक केंद्रीय मंत्री द्वारा भी सड़क पर रुक कर भुट्टा खाते हो नजर आए। जब उन्होंने भुट्टा बेचने वाले बच्चे से रेट पूछा तो चौंक गए। ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने दौरे से लौट रहे थे उसी दौरान भुट्टे की दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने भुट्टा सिकवाया जब उनसे पूछा गया कि भुट्टा कितने रुपए का है इस पर भुट्टा सेकने वाले युवक ने जवाब दिया.. अरे हो गए सर ..इस पर मुख्यमंत्री कहते नजर आए ऐसे कैसे हो गए यह नहीं चलेगा। इस बीच साधना सिंह भी कहती हुई दिखाई दे रही है कि नहीं नहीं हम साहब ने और भी भुट्टे सिंकवाया है और भुट्टे के रुपए भी गिन कर दुकानदार को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो किया वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला जब भुट्टे की दुकान पर रुका तो आसपास के राहगीर और क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें रहने लगे तो कोई उनके साथ सेल्फी भी लेने लग गया करीब 10 मिनट तक मिल घाट फोरलेन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रूका रहा। इसके बाद कुछ देर बाद वहां रवाना हो गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाए हो बूंदाबांदी हो ठंडी हवा चल रही हो सामने झरना बह रहा हो और सिगड़ी पर भुने हुए मक्के मिल जाए तो रुके नहीं रहा जाता है अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

google news