अब बिना हेलमेट पहने नहीं होगी बाइक स्टार्ट, इस गांव के 3 दोस्तों ने बनाया गजब का हेलमेट डिवाइस, जानिए खासियत

भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है। इस समय प्रतिभा मौको की मोहताज नहीं है। ऐसे में प्रतिभावान लोग कठिन से कठिन मुश्किलों में भी अपने लिए कुछ पाने को तैयार रहते हैं। इस बात को साबित छत्तीसगढ़ के कुछ युवाओं ने किया। दरअसल हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ कवर्धा के अंतर्गत एक छोटे से गांव के रहने वाले 3 युवाओं की जिन्होंने ऐसा हेलमेट बनाया है जिसके पहनने के बाद ही आपकी बाइक स्टार्ट होगी। इतना ही नहीं अगर बाइक सवार शराब के नशे में बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो इस हेलमेट की वजह से उसकी बाइक स्टार्ट भी नहीं हो पाएगी।

google news

हेलमेट पहने बिना स्टार्ट नहीं होगी बाइक

दरअसल जिन युवाओं की हम बात कर रहे हैं वहां कवर्धा के एक छोटे से गांव के रहने वाले साधारण परिवार से आने वाले इन तीनों दोस्तों के नाम भूपेंद्र पटेल, युवराज पटेल और धीरेंद्र पटेल है। इन्होंने एक खास तरीके का हेलमेट तैयार किया है। यह हेलमेट ऐसा है कि जब तक आप इसे पहनेंगे नहीं तब तक आपकी बाइक स्टार्ट भी नहीं होगी साथ ही कोई व्यक्ति अगर किसी भी तरह के नशे में रहता है और बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो उसकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी अभी देखा जाता है कि नशे और हेलमेट के बिना देश में कई दुर्घटनाएं होती है। इसको देखते हुए इन युवाओं ने इस तरह की एक खास डिवाइस तैयार की है।

तीनों ने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई

इन युवाओं ने इस डिवाइस को तैयार कर हेलमेट के अंदर लगाया है। जब हेलमेट पहने बिना बाइक स्टार्ट की जाएगी तो वहां स्टार्ट नहीं होगी। जैसे ही हेलमेट लगाया वैसे ही बाइक स्टार्ट हो जाएगी। खास बात यह है कि इस डिवाइस का अविष्कार करने वाले तीनों युवक एक साधारण परिवार से आते हैं जिसमें तीनों ने बस 12वीं तक पढ़ाई की है। टेक्नोलॉजी की तीनों ने कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन इसके बावजूद भी इनके अंदर इतनी काबिलियत और प्रतिभा है कि इनकी अब चारों ओर सराहना हो रही है।

इनके हुनर की चारों और हो रही सराहना

इस अविष्कार को करने के बाद तीनों दोस्त अपने स्थानीय मंत्री के पास पहुंचे और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस पर उन्हें कुछ समय मिला है मध्यप्रदेश का यह पहला मामला नहीं है ।इससे पहले एक पुलिस कांस्टेबल ने भी गजब का ट्रैफिक रोबोट तैयार किया था, जोकि अपने आप ट्रैफिक कंट्रोल करने में सक्षम है। हालांकि तीनों दोस्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे और लोग इनकी तारीफ करते हुए इनकी काबिलियत और प्रतिभा की दाद दे रहे हैं।

google news