तेंदुपत्ता तोड़ने वालों की बल्ले बल्ले, इस साल 630 करोड़ की हुई बंपर कमाई, 12 लाख लोगों को मिला रोजगार

गर्मी के मौसम में हर साल तेंदूपत्ता तोड़ शुरू होता है। आदिवासी गरीब लोग इसे अपना रोजगार बनाते हैं और जंगलों में तेंदुपत्ता तोड़कर इकट्ठा करते है। सरकार भी तेंदूपत्ता तोड़ने वालों की मदद करती है और उन्हें अच्छी खासे रुपए देती है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ सरकार ने एक दावा किया है कि साल 2022 में 15 लाख 78000 मानक बोरा तेंदूपत्ता का का संग्रहण किया है, जोकि लक्ष्य का 94% अधिक है। यानी कि हर साल की तुलना में इस साल सबसे अधिक तेंदूपत्ता तोड़ा गया है। सरकार की तरफ से जानकारी के अनुसार इस साल 12 लाख से अधिक तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को 630 करोड रुपए की कमाई हुई है। जिसकी राशि का भुगतान अब सरकार करेगी।

google news

हर साल से इस बार हुई बंपर कमाई

बता दें कि हर साल तेंदूपत्ता तोड़ा जाता है। आदिवासी बनवासी लोग रोजगार के साथ-साथ आय का भरपूर लाभ लेते हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से इन लोगों की मदद की जाती है। सरकार ने इस बार दावा किया है ।पिछली बार की तुलना में जो लक्ष्य 94% से अधिक है। इस बार पिछले साल की तुलना में 21% अधिक है। जिसमें अब तेंदूपत्ता तोड़ने वालों की बंपर कमाई हुई है ।छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण से आदिवासी वनवासी लोगों को रोजगार के साथ-साथ आई का भरपूर लाभ मिला है।

जानिए किस जिले में कितना तोड़ा तेंदुपत्ता

आंकड़े के मुताबिक साल 2020 में 973000 मानक बोरा और 2021 में 1306000 मानक तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ था, लेकिन इस साल पिछले सालों की तुलना में तेंदूपत्ता करीब 21% अधिक तोड़ा गया है। राज्य लघु वनोपज संघ से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत वन मंडल बीजापुर में 52000 लोगों द्वारा 320000000 के 80324 मानक बोरा, सुकमा में 44000 लोगों के द्वारा 400000000 के 100000 मानक बोरा, दंतेवाड़ा में 20323 लोगों के द्वारा 8 करोड रुपए के 19408 मानक बोरा और जगदलपुर में 46178 लोगों के द्वारा 6.56 करोड रुपए के 16396 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ा गया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सबसे अधिक तेंदूपत्ता तोड़ा गया है। जिसमें नारायणपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर, कांकेर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर व सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में तेंदूपत्ता का संग्रहण अच्छा खासा हुआ है। इसके अलावा इसमें और भी कई क्षेत्र शामिल हैं। जिसमें केशकाल जहां पर 35000 लोगों के द्वारा 10.45 करोड रुपए के 26118 मानक बोरा तेंदुपत्ता इकट्ठा किया गया है।

google news