फिर औंधे मुंह गिरी सरिया की कीमत, मांग कम होने की वजह से लगातार गिरावट का दौर जारी, जानिए ताजा भाव

देश में अगर बीते कुछ महीनों की बात करें तो लगातार सरिए के दाम में उठापटक का दौर जारी है। एक समय जहां सरिए की कीमत लगातार आसमान छूती जा रही थी, लेकिन अब लगातार गिरावट का दौर जारी है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है सभी जगह स्टॉक कर लिया गया है। ऐसे में अब सरिए की कीमत लगातार गिरती जा रही है। एक समय आलम यह था कि सरिया का दाम 81000 रुपये टन तक पहुंच गया था , लेकिन अब महज 60000 रुपये प्रति टन तक ही रह गया है ।पिछले डेढ़ महीने में सरिया का भाव चढ़ने के बाद अब एक बार फिर नीचे गिर रहा है।

google news

इतने रुपये गिरी सरिया की कीमत

वहीं एक समय आलम यह था कि सीमेंट के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे थे। बढ़ते सीमेंट और सरिए के दाम की वजह से आम लोग घर बनाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन अब लगातार सरिया और सीमेंट के दाम में गिरावट का दौर जारी है। अगर आप घर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल एकदम सही समय है। सरिया के भाव में कमी आने से घर की कास्टिंग में कमी आई है और पिछले 2 सप्ताह में ही अलग-अलग शहरों में सरिए के दाम में 4500 रुपये प्रति टन की गिरावट देखने को मिली है।

मांग कम होने से गिरे सरिया के दाम

मार्च और अप्रैल की बात करें तो सरिए के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर आ गए थे। फिर इनके भाव नीचे लगातार गिरते जा रहे हैं । जुन की बात करें मानसून की जैसे ही शुरुआत हुई सरिया के भाव एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए, लेकिन पिछले डेढ़ महीने की अगर बात करें तो हर हफ्ते करीब 1000 रुपये टन महंगा हुआ था, लेकिन मानसून के दौरान निर्माण संबंधी गतिविधियां बंद होने की वजह से सरिया और सीमेंट की डिमांड कम हो गई। जैसे ही इसकी मांग कम हुई वैसे ही इस के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

अगर हम रायगढ़ और राउरकेला की बात करें तो यहां पर सरिया के दाम सबसे कम हुए हैं। पिछले 2 सप्ताह में इन शहरों में 4500 रुपये प्रति टन की गिरावट देखने को मिली है। सरिया सबसे सस्ता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में है, जहां पर इसका भाव घटकर 47300 रुपये प्रति टन रह गया है। सबसे अधिक यूपी के कानपुर में सरिया का भाव 58000 रुपये टन पर है। इसी तरह मध्यप्रदेश की अगर बात करें तो यहां पर सरिया 60000 रुपये करीब रह गया है।

google news