फिर औंधे मुंह गिरी सोने की कीमत, 1 साल के निचले स्तर पहुंचने से धड़ल्ले से हो रही खरीदारी, जानिए नए भाव

सोने चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस समय अगर बात सोने की कीमत की करें तो लगातार भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना निचले स्तर पर पहुंच गया है। अगर आप सोने में अच्छा खासा निवेश करना चाहते हैं या फिर खरीदने का भी सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। गुरुवार 21 जुलाई को एक बार फिर सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। सोना अपने 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोने का आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद सोने की कीमत में लगातार उठापटक की स्थिति का दौर जारी है।

google news

सोने-चांदी में भारी गिरावट

वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत की वजह से सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार की बात करें तो सोने का भाव करीब 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं चांदी की कीमत में 400 रुपये से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये गिर गया है जो कि अब 49,958 प्रति 10 ग्राम है, जबकि अगर एमसीएक्स पर चांदी के भाव की बात करें तो 480 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

ऐसे में चांदी 55130 रुपये के भाव पर आ गई है। वहीं अगर शुरुआती स्थिति पर नजर डालें तो सोने में ट्रेंडिंग की शुरुआत 50000 के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी की वजह से ग्लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से 50000 से नीचे सोने की कीमत पहुंच गई है। वहीं चांदी की बात करें तो इससे पहले 55450 रुपये की शुरुआती कारोबार के बाद अब से चलकर नीचे आ गई है।

1 साल के सबसे नीचले स्तर पर पहुंचा सोना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। पिछले साल बंद भाव से करीब 0.5 फ़ीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.88 की गिरावट पर कारोबार कर रही है। चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं आगामी समय भी सोने-चांदी में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। गुरुवार मार्केट में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट नजर आई है। 1 साल के निचले स्तर पर सोना अब पहुंच चुका है। वहीं अमेरिकी बाजार में हाजिर सोने का भाव 1,691.40 डॉलर प्रति औंस रहा। अगस्त 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है ।वहीं चांदी के भाव की बात करें तो 18.62 डालर प्रति औंस रहा है।

google news

सोने-चांदी में गिरावट की ये है वजह

वहीं सोने चांदी की गिरती कीमतों के बीच अब एक्सपर्ट ने जानकारी दी है ।उनका कहना है कि ग्लोबल मार्केट में डालर की लगातार बढ़ती मजबूती का असर अब सोना चांदी पर देखने को मिल रहा है। इसी दबाव में सोने का भाव 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं बाजार के माहौल के हिसाब से अभी निवेशक डालर में ही पैसे लगा रहे हैं, जबकि सोने में बिकवाली कर रहे हैं। वहीं भारतीय बाजार में सरकार की ओर से सोने पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद इसकी खपत में गिरावट नजर आ रही है। वहीं सोने की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।