फुटपाथ पर जूता सिलने वाले के झोपड़े का आया इतना बिल, हाथ में लेते ही उड़ गए होंश, जनसुनवाई में लगाई ये गुहार

मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ने के साथ ही बिजली के बिलों की दरें भी बढ़ गई है, ऐसे में आम जनता काफी परेशान है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल फुटपाथ पर जूता सिलने करने वाले मोरबी निवासी अशोक कुमार का बिल इतना आया कि देखकर होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाने लगा। पीड़ित का कहना है कि वहां बीपीएल धारी होने के कारण प्रतिमाह 100 रुपये बिल जमा करता है, लेकिन बिजली विभाग ने 4 महीने का बिल जोड़कर 65 हजार रुपये का बिल थमा दिया। इसके बाद बढ़े हुए बिजली बिल की वजह से अशोक कुमार काफी परेशान नजर आ रहा है।

google news

शख्स को थमाया 65 हजार का बिल

मध्यप्रदेश में वैसे तो महंगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर किसी गरीब के पास जो जो दो वक्त की रोटी के लिए फुटपाथ पर बैठकर लोगों के शूज पॉलिश करता हो, अगर उसको महंगाई का डबल झटका लग जाए तो फिर क्या कहेंगे। ऐसा सिंगरौली जिले में हुआ है,जहां मोरबा निवासी अशोक कुमार का बिजली बिल 65000 आ गया अब उसके पास इतना भारी बिल भरने के लिए सामर्थ नहीं है। ऐसे में पीड़ित कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंच गया और अपनी व्यथा सुनाने लगा। पीड़ित का कहना है कि वहां बीपीएल धारी होने की वजह से हर महीने 100 रुपये का बिजली बिल जमा करा करता है लेकिन बीते 4 महीने का बिजली बिल जोड़कर 65000 का बिल थमा दिया।

कलेक्टर ने जांच करने की कहीं बात

इतना ही नहीं अशोक कुमार के साथ एक और पीड़ित सुनील सोनी जनसुनवाई में पहुंचा जिसका बिजली बिल 1 लाख रुपये आ गया। उसका कहना है कि उसके दो कमरे के मकान है इसके बावजूद भी उनका बिल इतना भारी आ गया जिसे जमा करने में असाय हैं। इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जनसुनवाई में कहा कि महामारी के दौर में सरकार ने लोगों के बिजली बिल माफ करने की बात कही है ऐसे में यदि जिन लोगों की बिजली बिल बढ़ कर आए हैं उसकी जांच कर इसमें सुधार कार्य किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज सरकार ने महामारी के दौर में किसानों और आम जनता के बिजली बिल को माफ करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में इन बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। बहरहाल अब देखना यह होगा की इन पीड़ितों को न्याय मिल पता है या नहीं ।

google news