इंदौर से महज कुछ दूर स्थित है ये 5 खुबसूरत ट्रैवल स्पॉट, जहां कल-कल बहते झरने के साथ ही मिलता है प्राकृतिक का आनंद

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है ।आलम यह है कि सभी जगह नदी नाले उफान पर होने के साथ ही नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बारिश के मौसम में हर किसी को अपने परिवार के साथ घूमने का शौक होता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इंदौर से महज कुछ ही किलोमीटर दूर ऐसे पांच खूबसूरत ट्रैवल सपोर्ट है, जहां पर आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।

google news

मांडव

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं मांडव की जो कि एक शानदार सपोर्ट है। यहां पर बारिश के मौसम में बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप अपने परिवार के साथ यहां पर जाते हैं तो आपको यहां पर जहाज महल के साथ ही कई तरह के स्पॉट देखने को मिलेंगे। शानदार अफगान वास्तुकला का उदाहरण यहां पर है। मांडू इंदौर से 97 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

महेश्वर

इसके बाद हम बात कर लेते हैं इंदौर से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महेश्वर की, जहां पर नर्मदा घाट, एक मुखी दत्ता मंदिर और होलकर किला देखने लायक बना हुआ है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह किला बहुत ही शानदार हैं ।अगर आप भी इस जगह पर जाते हैं तो बहुत ही अच्छा आनंद महसूस करेंगे। बारिश के मौसम में यहां का सुहाना बहुत ही अलग नजर आता है।

कालाकुंड पातालपानी

अब हम बात कर लेते हैं कालाकुंड की जहां पर तो सभी लोग गए होंगे ।पातालपानी कालाकुंड जहां पर झरने और प्राकृतिक का आनंद बहुत ही अलग होता है। यह कैंपेन करने के लिए भी बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां पर लोग बड़ी संख्या में झरने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर प्रशासन भी हमेशा मुस्तैद रहता है। बारिश के मौसम में झरने से झर झर गिरते पानी का आनंद बहुत ही अलग होता है। यहां पर हादसे भी कई बार हुए हैं ऐसे में यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

google news

रालामंडल

रालामंडल का नाम सभी ने सुना होगा यह अभ्यारण है जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचते हैं ।यहां पर प्रकृति का आनंद बहुत ही अलग होता है। रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण है। यहां पर चीतलसर और कई तरह के पशु पक्षी देखने को मिल जाएंगे। रालामंडल में बारिश के समय में बहुत ही अलग अंदाज नजर आता है। यहां पर अपने परिवार के साथ लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इसके अलावा गुलावत लोटस जेल कमल की घाटी के लिए प्रसिद्ध है यह शहर प्रेमियों को काफी पसंद आने वाला है।