दिल्ली की राह पर मध्यप्रदेश का ये जिला!, हर वार्ड में लोगों को मिलेगी इलाज की सुविधा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने और बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी बीच ग्वालियर जिले में दिल्ली की राह पर चलने की तैयारी शुरू कर ली है। यानी कि अब वार्ड स्तर पर अब ग्वालियर में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खुलेंगे। इसके लिए प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है। वार्ड स्तर पर क्लीनिक खुल जाने से शहरवासियों को 1 दर्जन से अधिक जांच की सुविधा आसानी से मिल जाएगी। अभी तक ऐसा होता कि लोगों को जांच नहीं मिलने की वजह से दूरदराज भागना पड़ता है लेकिन अब उन्हें आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी।

google news

अभी इन वार्डो में खोले जायेंगे 16 स्वास्थ्य केंद्र

दरअसल ग्वालियर जिले के सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ग्वालियर में 34 वार्ड जिनमें कहीं ना कहीं कोई अस्पताल, सिविल अस्पताल या उप स्वास्थ्य केंद्र जरूर है, लेकिन बाकी बच्चे कुछ वार्डो में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रशासन से स्वीकृति मिल चुकी है। यहां पर 16 स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे वहीं बाद में और भी स्वास्थ्य केंद्र खोले जा सकते हैं ।

सीएमएचओ ने आगे जानकारी देते हुए कहां की सरकार अपने स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र को खोलने का काम कर रही है, लेकिन इसके संचालन के लिए उद्योगपतियों और सामाजिक संस्थानों से मदद ले रही है। वहीं इनके संचालित करने की सहमति प्रदान के बाद अब क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। जिसकी वजह से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा और यहां क्लीनिक पूरी तरह से पेपर लेस होगा जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

बता दें कि वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से स्थानीय लोगों को तो फायदा होगा। इसके साथ ही बड़े अस्पतालों में दबाव भी कम हो जाएगा। क्योंकि अभी तक अस्पतालों में मरीज काफी पहुंच जाते हैं और उन्हें इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे में अब अस्पतालों में दबाव कम होगा और उनका इलाज भी समय पर हो पाएगा।

google news