ये मध्यप्रदेश के इंदौर वाले गोल्डमैन बाबा, 2​ किलो सोना पहनकर बेचते है रबड़ी फलूदा, देखें वीडियो

इन दिनों हर किसी को ग्लैमर भरी जिंदगी जीने का शौक है ।हर किसी को घूमने फिरने के साथ ही अच्छा खाना और पहनने का भी शौक है। आपने मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का नाम तो सुना ही होगा। हालांकि वहां अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आज भी लोगों की जुबां पर उनके गाने हैं ।बप्पी लहरी गाने के साथ ही खाने-पीने के साथ ही पहनने का भी काफी शौक रखते हैं। सबसे अधिक शौक उनका सोना पहनना था। पूरे शरीर में सोना लदा हुआ था, लेकिन अब इसी बीच मध्य प्रदेश के एक अंकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। दरअसल रेहड़ी पर रबड़ी फालूदा बेचने वाले अंकल 2 किलो सोना से लदे हुए हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

google news

शरीर पर 2 किलो सोना, बेचते है फालूदा

इस समय लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की यह अंकल गजब के हैं ।इनका काम सिर्फ रेहड़ी पर रबड़ी फालूदा बेचने का है, लेकिन इनके शरीर पर देखें तो पूरा गोल्ड नजर आता है। यह अंकल ठेले पर रबड़ी फालूदा बेचते हैं, लेकिन इनके शरीर पर देखे तो 2 किलो से अधिक का आभूषण पहन रखा है। जिस अंकल की हम बात कर रहे हैं वहां इंदौर के सराफा चौपाटी में रबड़ी फालूदा बेचते नजर आ जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि जो लोग यहां फालूदा खाने आते हैं वह इस गोल्डमैन के साथ एक सेल्फी जरूर लेते हैं।

नटवर नेमा रबड़ी कुल्फी बेचते है गोल्डमैन

सराफा बाजार का नाम सुनकर ही आपको समझ में आ गया होगा कि यहां पर हर दिन सोना और चांदी बिकता है, लेकिन रात के समय में यहां पर खाने पीने की चीजें मिलती है। ऐसे में गोल्डमैन बाबा यानी नटवर नेमा रबड़ी कुल्फी बेचने हैं। कहते हैं इनका फालूदा जितना फेमस है उतने ही वे लोगों के बीच किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वहां 2 किलो सोना पहन कर दुकान पर बैठते हैं और एक समय लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं।

नेता सेलिब्रिटी भी खाने आते है कुल्फी

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पर उनका एक पेज भी है। यूजर्स ने लिखा 2 किलो सोना पहन कर फालूदा बेचते हैं । इंदौर के फालूदा वाला गोल्डमैन नटवर नेमा सोने की वाली, अंगूठी, चेन सोने के कड़े और गोल्ड ब्रेसलेट पहनते हैं। सोने से लदे नेटवर नेमा काफी फेमस है उनकी कुल्फी का लुत्फ उठाने के लिए नेता और सेलिब्रिटी भी यहां पर पहुंचते हैं ।ऐसे में अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग इन्हें गोल्ड मैन के नाम से जानते हैं।

google news