मध्यप्रदेश के इस पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एटीएम में फंसे मिलें 5 हजार रुपये, फिर हुआ ये

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी की ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली है। दरअसल पुलिसकर्मी को एटीएम में 5000 रुपये फंसे हुए मिले है। ऐसे में उन्होंने उन रुपयों को ले जाकर बैंक में जमा करा दिए । अब इनकी इमानदारी की मिसाल पूरी एमपी दे रही है और कह रहे हैं इसी तरह से भाव रखा जाए तो पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम रखने में सहायता मिलती है।

google news

एटीएम में फंसे मिले 5 हजार रुपये

दरअसल जिस पुलिसकर्मी की हम बात कर रहे हैं वहां खंडवा जिले के कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक राधेश्याम पाल है। राधेश्याम पाल ने बताया इस समय त्योहारों का समय है जरूरतमंद व्यक्ति ने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया, लेकिन उस समय एटीएम से पैसा बाहर नहीं आया, लेकिन उसके जाने के बाद मशीन से केस बाहर आया ।इस दौरान उस पुलिसकर्मी ने जाकर देखा तो उन्हें 5000 रुपये एटीएम में फंसे हुए मिले। इसके बाद राधेश्याम ने उन रुपयों को बैंक में जमा करवाया ।

पैसे निकालने पहुंचे थे प्रधान आरक्षक

दरअसल यह मामला उस समय सामने आया, जब प्रधान आरक्षक राधेश्याम पाल एटीएम से पैसे निकालने के लिए खंडवा शहर के इंदिरा चौक पहुंचे ।एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करने लगे ।एटीएम में पहले से ट्रांजैक्शन किए हुए किसी के 5000 रुपये निकल आए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बैंक को दी और बैंक को स्लिप भर कर 5000 रुपये वापस कर दिए है।

प्रधान आरक्षक राधेश्याम की इमानदारी की मिसाल अब पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक राधेश्याम की तारीफ सहकर्मियों के साथ अब उच्च अधिकारी भी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया जिस तरह से राधेश्याम पाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इसी तरह सभी लोग अपना काम और जीवन निर्वाहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

google news