मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, अब एटीएम से अंगूठा दबाकर भी निकाल सकेंगे पैसा, जानिए खासियत

आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी अधिक बढ़ गई है। पहले जहां पैसे निकालने के लिए बैंकों में लाइने लगाना पड़ती थी, लेकिन अब आलम यह है एटीएम पर जाकर जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं और गूगल पे और फोन पे के अलावा यूपीआई के माध्यम से किसी को भी पेमेंट भेज सकते हैं। मध्यप्रदेश में अब किसानों के लिए भी कुछ नवाचार कर बड़ी सुविधा दी जा रही है। जिससे अब एटीएम से अंगूठा दबाकर भी पैसा निकाल सकेंगे। सहकारिता विभाग किसानों को बैंकिंग सुविधा के लिए गांव में माइक्रो एटीएम लगा रहा है।

google news

थम्ब इंप्रेशन के जरिए निकाल सकेंगे पैसे

दरअसल किसान पढ़े-लिखे नहीं होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन अब इन्हें सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए माइक्रो एटीएम लगाया जा रहा है जिसमें किसान थम्ब इंप्रेशन के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से भी एटीएम से रुपए निकाल सकेंगे। इसी मशीन के जरिए किसान समितियों और बैंकों मेरी पैसा जमा कर पाएंगे। सहकारिता विभाग सभी 4500 से अधिक प्राथमिकता से 7 समितियों के जरिए इन एटीएम का संचालन करेगा। एटीएम लगाने और संधारण का काम कंपनियों के द्वारा किया जाएगा।

सहकारी बैंक में डाटा अन्य बैंकों के जरिए बैंकिंग सर्वर से लिंक करेगा, ताकि सहकारी बैंकों के एटीएम के जरिए किसान व्यवसायिक बैंकों के एटीएम से रुपए निकाल सकेंगे। माइक्रो एटीएम में पैसे जमा करने व निकालने के बाद पर्ची जनरेट होगी ।वर्तमान में किसानों को पैसे लेनदेन जमा करने के लिए सहकारी बैंक और समितियों तक जाना होता है, लेकिन इस मशीन के लग जाने के बाद किसान अपना पैसा निकाल सकता है।

किसानों को जितनी मात्रा में खाद बीज की जरूरत पड़ेगी। उसके अनुसार वह पर्ची निकाल लेंगे। प्रदेश में 28 लाख किसान सहकारी समितियों व सहकारी बैंकों के सदस्य हैं। एटीएम से किसानों को खाद बीज व अन्य लोन लेने में आसानी रहेगी। किसानों को जितनी मात्रा में खाद बीज की जरूरत पड़ेगी। उसके अनुसार विपक्षी निकाल सकेंगे और खाद बीज भी खरीद सकेंगे।

google news