इस प्रोफेसर ने केबीसी में बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान, सवालों के जबाव देकर जीता 50 लाख का इनाम, जानिए कैसे

कौन बनेगा करोड़पति शो को तो आप सभी जानते हैं। कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सवालों के जवाब अगर सही दे दिए तो लखपति और करोड़पति भी बन सकते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के के दुर्ग समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन एक गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीसी अग्रवाल ने किया है। इन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर पहले कंटेस्टेंट बने और सभी सवालों के बहुत ही समझदारी से जवाब दिए हैं। अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए सवालों के उन्होंने सही सही जवाब देकर 5000000 जीतकर अपनी योग्यता का परिचय दिया है।

google news

प्रोफेसर ने जीता 50 लाख का इनाम

अगर किसी इंसान में कुछ करने की ललक हो तो आसानी से कर सकता है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीसी अग्रवाल ने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 5000000 का इनाम जीता है। उन्होंने कहा कि वह लगातार 21 सालों से इसकी तैयारी कर रहे थे, लेकिन इतने सालों तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लगातार कोशिश करते रहे एक दिन अचानक उनका नंबर आया और वे सिलेक्ट हो गए इलेक्ट्रिक भी हुए कि सीधे हॉट सीट पर जा पहुंचे।

इस तरह मिली डॉ. डीसी को मदद

डॉ. डीसी अग्रवाल ने बताया कि रोज रात को वहां कौन बनेगा करोड़पति शो को देखते थे। उन्होंने बताया डीएनए में जो भी सवाल और इतिहास से संबंधित जानकारी पूछी जा रही थी। उसे डायरी में नोट करके रखते थे और उसे याद भी करते रहते थे। डॉ. डीसी अग्रवाल ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन ने किस तरह छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया संस्कृति की तारीफ की है ।डॉ. डीसी अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन को छत्तीसगढ़िया गीत सुनाया और उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से भी परिचित करवाया है।

गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुशील चंद्र तिवारी ने बताया छत्तीसगढ़िया गौरव और राष्ट्रीय पहल पर लहरा रहा है। किधर के रहने वाले डॉ. डीसी अग्रवाल ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी योग्यता और अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए 5000000 का इनाम जीता है।

google news