मध्यप्रदेश के इस इंजीनियर को वर्क फ्रॉम होम ने बनाया दिया लखपति, केबीसी में जीत लिए लाखों रुपए

Gagandeep Singh Bhatia Barwah KBC : कौन बनेगा करोड़पति में अभी तक कई लोगों की किस्मत चमक चुकी है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के बड़वाह के रहने वाले इंजीनियर की केबीसी में किस्मत ही पलट गई है। दरअसल उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े 7 करोड़ की भारी-भरकम धनराशि जीत ली है। बड़वाह की कंवर कॉलोनी के निवासी एवं पुणे की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गगनदीप सिंह भाटिया जो हाल ही में ना सिर्फ केबीसी में शामिल हुए । बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने भी जा बैठे और हॉट सीट पर अमिताभ के कई प्रश्नों का जवाब देकर करोड़पति बन गए हैं।

google news
Gagandeep singh badwah KBC 2

21 अक्टूबर को होगा टेलीकास्ट

कौन बनेगा करोड़पति के नियम शर्तों के अनुसार सोकर टेलीकास्ट होने से पहले इस रकम का खुलासा नहीं कर सकते हैं। 21 अक्टूबर को टेलीकास्ट होने वाले केबीसी के एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा ।इससे पहले वह हाट सीट पर बैठे नजर आएंगे। गगनदीप सिंह की इस उपलब्धि पर उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। शो की शूटिंग पूरी कर 16 अक्टूबर को ही बड़वाह लौटे हैं इस दौरान उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

माता पिता को भेंट करेंगे जीती हुई राशि

Gagandeep singh badwah KBC 1

गगनदीप का कहना है कि पुणे की आईटी कंपनी में वहां काम करते हैं लॉकडाउन के बाद से ही work-from-home करते हैं। माता-पिता के साथ रह रहे हैं, क्योंकि माता-पिता प्रतिदिन नासिर पर केबीसी देखते थे बल्कि मोबाइल पर भी खेलते थे। कभी प्रश्नों के जवाब में अटकने पर मैं उन्हें सही उत्तर बताता था। पिता हरविंदर के बार बार कहने पर मैंने खेलना शुरू किया।

कई प्रश्नों के जवाब देने एवं निश्चित अंक मिलने पर 30 सितंबर को केबीसी से फोन आया। 1 अक्टूबर मेल पर जानकारी मांगी 2 अक्टूबर को वीडियो पर 10 प्रश्न पूछे फिर 4 दिन बाद केबीसी में सिलेक्शन का कंफर्मेशन दिया गया। 16 दिनों में सिलेक्शन के साथ एपिसोड भी सूट हो गया और उन्होंने बताया कि वह तो जीती गई राशि को अपने माता पिता को भेंट करेंगे।

google news