उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर जाने वालों की बल्ले बल्ले, अब 5 मिनट में दूरी होगी तय, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी ये जानकारी

उज्जैन में महाकाल लोक बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकार्पण भी कर दिया गया है। अब यहां पर भक्तों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबाई के रोड के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में पूरी हो जाएगी।

google news

2 किमी का सफर 5 मिनट में होगा पूरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकाल की नगरी उज्जैन को सवारने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ उज्जैन में महाकाल लोग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया गया है। प्रथम चरण में इसका काम पूरा हो गया है। दूसरे चरण का काम बाकी है। उससे पहले एक और खबर सामने आई है। 2 किलोमीटर की लंबाई के रोड के टेंडर को मंजूरी प्रदान की गई है। ऐसे में जुलाई 2023 से इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

इस तरह की मिलेगी सुविधा

उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक जाने में काफी वक्त लग रहा था, लेकिन रोपवे के बन जाने के बाद दूरी कम हो जाएगी और 5 मिनट में आसानी से महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। रोपवे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतिक्षालय, भोजन के साथ-साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसी कड़ी में महाकाल मंदिर के विकास में एक और नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। ऐसे में महाकाल मंदिर का विकास और तेजी से होगा। महाकाल मंदिर हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और भस्म आरती में शामिल होते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी काफी वक्त में पूरी होती है, लेकिन रोपवे के टेंडर के बाद इसकी दूरी 5 मिनट में पूरी हो जाएगी।

google news