ट्रेन यात्रियों की आई मौज, अब बच्चों के साथ सफर करने पर बिल्कुल फ्री मिलेगी ये सुविधा, जानें ये नए नियम

हर दिन रेलवे का सफर लोग बड़ी संख्या में करते हैं। अगर आप भी ट्रेन का सफर पसंद करते हैं तो इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो बहुत अच्छी बात है, क्योंकि ट्रेन का सफर काफी सस्ता होता है, लेकिन ट्रेन में मिलने वाली कई तरह की सुविधा होती है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। भारतीय रेलवे समय समय पर यात्रियों के लिए इन नियमों में बदलाव करता है। जिससे यात्रियों को बदले हुए नियम के साथ कुछ सुविधा का लाभ भी मिल सके। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है।

google news

ट्रेन में मिलती है बच्चों को ये सुविधा

अगर आप ट्रेन का सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही अच्छी है। ट्रेन में देखा जाता है कि विकलांगों के लिए अलग से बोगी होती है। इसके अलावा महिला आरक्षण बर्थ कोटा, बुजुर्ग व्यक्ति के लिए सीट भी उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन एक और अहम जानकारी आपको बता दें कि अगर आपके पास सफर के दौरान कोई बच्चा साथ में है तो आपको एक एक्स्ट्रा सीट दी जाएगी। इस सीट के लिए आप से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा ।इसे बेबी सीट के नाम से जाना जाता है जिस पर आप अपने बच्चे को बैठा कर आराम से सफर कर सकते हैं।

5 साल से छोटे बच्चों को मिलती है सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ मेले में बेबी सीट नाम से यह कार्य शुरू हो चुका है। इसमें अब तक कई महिलाओं ने ट्रैवल भी किया। 5 साल से छोटे बच्चों के लिए कोई भी टिकट नहीं लिया जाता है। रेलवे इसके लिए साफ मना करता है, लेकिन अब आपको यह सुविधा का काफी लाभ मिलेगा। खासकर इस सुविधा का लाभ महिलाओं को अधिक मिलेगा। इस सुविधा को शुरू करने के प्रमुख कारण है। इस समय महिलाएं बच्चे को लेकर ट्रेवल करती है और फिर भी उनको सीट नहीं मिलती तो बेबी सीट के जरिए बच्चों के साथ आराम से ट्रेवल किया जा सकता है।

अभी यह सुविधा सब ट्रेनों में नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में उपलब्ध करवा दी जाएगी। रेलवे टिकट में ही बेबी सीट नाम से आप को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट दे दिया जाएगा ।इसमें 5 से 12 साल के बच्चों का टिकट लगता है। यह सुविधा आपको काफी फायदा पहुंचाएगी।

google news