रेलवे स्टेशन पर अब टिकट होने के बावजूद घूमना पड़ेगा महंगा, यात्रियों को बताना होगी वजह वरना लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं और रेलवे के द्वारा कई तरह के नियम भी बनाए जाते हैं। कई नियम यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा होने के अलावा उनकी सुविधाओं को लेकर भी होता है। ऐसे में जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले स्टेशनों में अब बिना बजा घूमना भी महंगा पड़ सकता है। दरअसल रेलवे द्वारा अब एक नया नियम बना दिया गया है जिसमें स्टेशनों में अब बिना वजह घूमने वालों को इसकी वजह बताना होगी नहीं तो लंबी पेनाल्टी की रसोई वसूली जाएगी ।यह फैसला यात्री सुविधाओं को विशेष ध्यान रखते हुए लिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

google news

इस बैठक में दिया ये जरूरी निर्देश

दरअसल निर्णय मंडल कार्यालय में आयोजित वाणिज्य अधिकारियों ने वाणिज्य निरीक्षकों की बैठक आयोजित की है। इस दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए उनके हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी ने फील्ड स्टाफ को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेल बोर्ड ने देशव्यापी टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दे दिया ऐसे में सभी स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान दोबारा से शुरू किया जाए।

अब बिना वजह से नहीं घूम सकेंगे रेलवे स्टेशन पर

चल टिकट निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए चल टिकट निरीक्षकों के साथ सभी यात्री गाड़ियों में उचित टिकट जांच का कार्य तीव्र गति से किया जाए, जिससे बिना टिकट एवं अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों को रोका जा सकेगा। प्लेटफॉर्म के गेट से बाहर निकलने तथा प्रवेश करने वाले यात्रियों के टिकट की जांच भी की जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने कहा कि सिस्टम में अपनी उपयोगिता बनाए रखें जिससे ट्रेनों का संचालन उचित ढंग से किया जा सके ।इसके अलावा मोबाइल एप्स से अनारक्षित एवं आरक्षित टिकटों की बुकिंग के प्रचार करने का निर्देश भी दिया है। वहीं स्टेशनों पर घूमते लोगों से टिकट तथा लगेज की जांच करने भी निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है।

बैठक में निर्देशित करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट खिड़कियों उचित मात्रा में खोली जाएं। ड्यूटी के वक्त कार्यरत स्टाफ यूनिफॉर्म में पूरे समय उपस्थित रहे। इसके अलावा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के चालू रहने तथा यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर पर्यवेक्षकों तथा अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा बैठक में वाणिज्य निरीक्षकों को अपने खंड के स्टेशनों का निरीक्षण और वाणिज्य बढ़ाने और स्टाफ की उपयोगिता सही ढंग से करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

google news