रेलवे यात्री पहले देख ले ये खबर, अचानक 152 ट्रेनों को किया निरस्त, ये है बड़ी वजह

अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख ले। भारतीय रेलवे ने सोमवार यानी 4 जुलाई को 152 ट्रेनें रद्द कर दी है। इन ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 15 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे का कारण मौसम का खराब होने के साथ ही बारिश होने और मेंटेनेंस की वजह बताई है।

google news

15 ट्रेनें रिशेड्यूल और 18 डायवर्ट

दरअसल ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। 1 दिन भी अगर ट्रेन लेट हो जाए तो यात्रियों में हलचल मच जाती है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे ने एक साथ 152 ट्रेनों को रद्द किया है। जिसमें कुछ ट्रेन है सोमवार यानी 4 जुलाई और 5 जुलाई को रद्द की गई है ।इसके साथ ही इन ट्रेनों में 15 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार यह ट्रेन सोमवार और मंगलवार को रद्द रहेंगी।

इन राज्यों में जानें वाली ट्रेनें की निरस्त

भारतीय रेलवे का साम्राज्य काफी लंबा फैला हुआ है। रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों की गिनती आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं तो पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर ले। उसके बाद ही यात्रा पर जाने की योजना बनाएं।

यात्रियों की सुविधा के अनुरूप भारतीय रेलवे की तरफ से एक आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर दी गई है। इस लिंक पर क्लिक कर यात्रीगण उन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं जिन्हें भारतीय रेलवे की तरफ से रद्द किया गया है।

google news