मध्यप्रदेश पुलिस की अनूठी पहल, कॉलेज स्टूडेंट को कराएगी इंटर्नशिप, इन्हें मिलेगा ये फायदा

पुलिस की समाज में भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। अगर किसी भी व्यक्ति या समाज पर कोई जुर्म करता है तो उनकी सुरक्षा में पुलिस हमेशा खड़ी रहती है। यानी कि आम जनता के बीच की कड़ी पुलिस ही मानी जाती है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने एक शानदार पहल शुरू की है। जिसके तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझाने के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी। जिससे वहां पुलिस की कार्यप्रणाली को समझ सके, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझ नहीं आती है। ऐसे में भोपाल पुलिस द्वारा यह पहल मील का पत्थर साबित हो सकती है।

google news

पुलिस ने शुरू की एक अनोखी पहल

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय युवा पुलिस में भर्ती होने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है, लेकिन राजधानी भोपाल की पुलिस ने जो पहल शुरू की है इससे ना सिर्फ कॉलेज विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझने का मौका मिलेगा, बल्कि उनके साथ मुफ्त में इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। इसमें इन विद्यार्थियों को यातायात प्रबंधन विधि एवं न्याय सुरक्षा, शहर प्रबंधन, घरेलू हिंसा, महिला अपराध, साइबर क्राइम के साथ ही कई कार्यप्रणाली को समझने का मौका मिलेगा। जिससे उन्हें अगर आगामी समय में वहां पुलिस की नौकरी ज्वाइन भी करते हैं तो बड़ा लाभ मिलेगा।

10 शिक्षक संस्थानों को भेजा जायेगा पत्र

दरअसल राजधानी भोपाल की नगरी पुलिस के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों को निशुल्क कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस उपायुक्त ने 10 शिक्षण संस्थानों को पत्र भेज दिया है जिसमें यह बताया गया है कि पुलिस की इंटर्नशिप करने में कितने संस्थानों के छात्र छात्राओं को रुचि वहां इसकी जानकारी दे सकते हैं ।

जानकारी के अनुसार 30 मार्च यानी बुधवार से शैक्षणिक संस्थानों के साथ पुलिस अधिकारियों के द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर बैठक की जाएगी। बहरहाल अगर इससे विद्यार्थी जोड़ते हैं तो आगामी समय में जब भी वहां पुलिस फोर्स जॉइन करेंगे तो उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली समझने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि वह पहले से इंटर्नशिप कर चुके होंगे जिससे उन्हें काफी लाभ मिल सकता। वहीं पुलिस की यह पहल मील का पत्थर साबित हो सकती है।

google news