अब मध्यप्रदेश के किसान बनेंगे आत्मनिर्भर, इस ऐप के जरिए फसलों की जानकारी खुद कर सकेंग दर्ज, जानिए खासियत

मध्य प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिवराज सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के लिए एक योजना तैयार की है। जिसके तहत किसानों को काफी लाभ मिलेगा। दरअसल मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ’मेरी गिरदावरी’, मेरा अधिकार’ के तहत ’एमपी किसान’ एप लॉन्च किया है। इस ऐप्स के जरिए किसान अपनी फसलों की जानकारी देख सकते हैं। वहीं 1 अगस्त 2022 से 15 अगस्त तक सभी मध्य प्रदेश के किसान इस एप्स के माध्यम से फसलों की जानकारी देख सकेंगे। वहीं इसके माध्यम से समस्याओं का सामना किसानों को नहीं करना पड़ेगा।

google news

किसान ऐप्स के माध्यम से जान सकते है जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में कई तरह के फैसले ले रही है। एक तरफ जहां किसानों की आय बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार की तरफ से कई योजना चलाई जा रही है इसके अलावा अब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने वाले एमपी किसान एप लॉन्च किया है। ’मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार’ के तहत लांच किए गए इस ऐप के जरिए किसान अब फसल की जानकारी इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

किसान ऐप को मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मैन ऑप्शन में क्लिक करें, जहां पर अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा ।अकाउंट जोड़ने के बाद जिला तहसील ग्राम या खसरा आदि का चयन करने के बाद खाते से जोड़ा जाएगा। वहीं किस से पूरी जानकारी किसान प्राप्त कर सकते है।

पटवारियों को फिल्ड में जाने का बचेगा

बता दें कि यह ऑफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐप है। जिसके माध्यम से किसानों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पटवारी के द्वारा किया जा सकता है ।मूल रूप से इसका उपयोग फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना भावांतर योजना किसान क्रेडिट कार्ड पर किसान ऋण के लिए किया जा सकता है। किसानों को बनाने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा इस तरह का बड़ा फैसला लिया गया। इस ऐप के माध्यम से किसानों को अधिकारियों के पास चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि पटवारियों का फील्ड पर आने जाने का समय बहुत कम हो जाएगा।

google news

शिवराज सरकार के द्वारा लांच किए गए इस ऐप से किसानों को काफी फायदा होगा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस ऐप को लांच करने के बाद कहा कि सरकार किसानों के हित में कई तरह के पैसे ले रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा किसान केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं। ’मेरी गिरधारी मेरा अधिकार’ के तहत एमपी किसान एप में किसान अपनी फसल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।