मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से​ मिले विवेक अग्निहोत्री, कश्मीरी पंडितों के लिए की ये बड़ी मांग

देशभर में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बताया गया है। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जिसमें बीते दिनों मध्य प्रदेश के आईएएस नियाज खान ट्वीट करते हुए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई कश्मीरी पंडितों के बच्चों और कश्मीर के विकास में लगाने की बात कही थी। जिसके बाद इसका जवाब देते हुए फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं भोपाल आ हूं। इसके बाद शुक्रवार को फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री राजधानी भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।

google news

सीएम ने किया विवेक अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत

दरअसल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका शॉल श्रीफल से स्वागत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कश्मीरी पंडितों के परिवारों के विस्थापन की याद में एक संग्रहालय बनाने की मांग की है जिस पर सीएम शिवराज ने स्वीकार कर ली है।

विवेक अग्निहोत्री उनकी टीम के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कश्मीरी पंडित परिवारों के साथ पौधारोपण किया है। वहीं इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि हिंसा के शिकार हुए दिवंगत आत्माओं की स्मृति में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वहीं इन पौधे के नाम भी शिव श्यामा और शारदा के नाम पर रखे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की काफी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे कश्मीरी भाई-बहनों का दर्द कभी दुनिया के सामने नहीं था। ऐसे में इस फिल्म के द्वारा जो सच्चाई सामने आई है वहां साहसिक कार्य है।

google news

मुलाकात के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल में कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को बयां किया है और उन्होंने संग्रहालय की और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया। बहरहाल इस समय यह फिल्म 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है ।वहीं बहुत जल्द यह फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।