MP: आम जनता को लगा महंगाई का एक और झटका, पेट्रोल के बाद बसों का किराया बढ़ा, जानिए कितना देना होगा किराया
देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। एक तरफ लोगों को बड़े हुए पेट्रोल डीजल की मार पड़ रही है। वहीं दूसरी और अब राजधानी भोपाल में सिटी बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया जिससे इसमें घूमने वाले लोगों को महंगाई के डबल डोज का सामना करना पड़ेगा। दरअसल 1 अप्रैल को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने शहर में संचालित सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद अब इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
दरअसल राजधानी भोपाल में नए वित्तीय वर्ष में लोकल बस ट्रांसपोर्ट भी महंगा कर दिया गया है। 1 अप्रैल शुक्रवार को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड में सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसकी वजह से अब इसमें घूमने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा। बता दें कि इन सिटी बसों के किराए में 1 रुपए से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एक तरफ तो आम जनता को बड़े हुए पेट्रोल डीजल के दामों के साथ ही खाने पीने की चीजों की महंगाई से जूझना पड़ रहा है, दूसरी तरफ अब शहर में घूमने के लिए भी ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
जानिए कितना बड़ा किराया
अगर आप भी सिटी बसों में सफर करते हैं तो आपके लिए भी यह खबर जरूरी है। अगर आप 0 से 2 किलोमीटर तक सफर करते है तो आपको लो फ्लोर बसों के लिए 7 और एसी लो फ्लोर बसों के लिए 9 रुपये का किराया देना पड़ेगा। वहीं 2 किलोमीटर से 3 किलोमीटर तक के सफर करने वाले लोगों को नार्मल बस में 12 और ऐसी बस में 14 रुपये देना पड़ेंगे। वहीं 7 किलोमीटर के लिए लो फ्लोर बस का किराया 15 और एसी लो फ्लोर बस का किराया 19 रुपये कर दिया गया है।
अगर आप 10 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपको फ्लोर बस का किराया 19 रुपये और एसी लो फ्लोर बस का किराया 22 रुपये देना पड़ेगा। वहीं एसी लो फ्लोर बस का किराया 33 रुपये तो वहीं लो फ्लोर बस का किराया 25 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही नॉर्मल बस का किराया 0 से 34 किलोमीटर तक के लिए 30 रुपये देना पड़ेंगे।
गौरतलब है कि एक तरफ केंद्र कि मोदी सरकार ने बीते दिनों जहां पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए थे। वहीं कुछ दिनों बाद एलपीजी गैस फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ा दिया गया है। यानी कि आम आदमी को हर तरफ से महंगाई के बोझ के नीचे दबा दिया गया है, जहां लोगों को खाने पीने की चीजें भी महंगी मिल रही है। इतना ही नहीं टीवी, कूलर, एसी, से लेकर हर तरह की चीजें अब महंगी हो गई जिसकी वजह से आम व्यक्ति खासा परेशान है।