रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का फिर दिखा असर, सेंसेक्स और निफ्टी में ​भारी गिरावट

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण होता जा रहा है। ऐसे में इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहा है। बीते 1 सप्ताह से शेयर बाजार के कारोबार में उछाल देखने को नहीं मिला है। सोमवार को भी शेयर बाजार जैसे ही खुला सीधा धड़ाम से नीचे आ गिरा है। लगातार शेयर बाजार के गिरने से व्यापारियों की चिंता भी बड़ी हुई है। पिछले सप्ताह भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार थोड़ा अच्छा था, लेकिन शुक्रवार को बाजार बंद होते होते फिर गिरावट देखने को मिली थी।

google news

व्यापारियों के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ

दरअसल लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही जिसकी वजह से व्यापारियों की चिंता भी बढ़ गई। वहीं सोमवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली। इसको लेकर व्यापारियों ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट से पूरा सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ है। वहीं अब व्यापारियों द्वारा मंगलवार के दिन की स्थिति सुधारने की संभावना जताई जा रही है।

जाने कितने अंक गिरा सेंसेक्स और निफ्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है ।जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1023.63 अंक टूटकर 57621.19 के स्तर पर बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी 1.73% की गिरावट के साथ 721360 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस एलटीडी पैरों में 3% की गिरावट देखी गई। वही बीएसई में भी सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 3.65% की गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । निवेशक 300000 करोड रुपए के नुकसान में चले गए है। पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। वहीं आगामी समय में शेयर बाजार किस तरह का कारोबार करता है यह देखने वाली बात होगी।

google news