मध्यप्रदेश में एक्टिव हुआ पश्चिम विक्षोभ!, इन 16 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, 3 दिन बाद नौतपा बढायेगा परेशानी

मध्य प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान लगातार बड़ा हुआ है, लेकिन बहुत जल्द लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मध्यप्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं आगामी 22-23 मई के आसपास मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही शनिवार 21 मई को 16 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछार और 5 जिलों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी हुई है।

google news

इन जिलों में दिखा लू का असर

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में कई जिलों में तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है। इनमें कुछ जिलों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच चुका है। इनमें नौगांव, खजुराहो और दमोह शामिल है। मध्य प्रदेश का नौगांव जिला पहले ही गर्म बना हुआ है यह दुनिया का सातवां सबसे गर्म शहर बन गया है। इसके साथ ही ग्वालियर में हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं नौगांव और खजुराहो में लू का असर देखा गया है। इनमें रीवा, राजगढ़, खंडवा, दतिया, गुना, दमोह, सीधी ,सतना जिला शामिल है।

इन 16 जिलों में बारिश की संभावना

शनिवार 21 मई की बात करें तो 16 जिलों में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 5 जिले ऐसे हैं जहां पर लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में एक पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है जिससे बारिश और 23 मई को कई जिलों में तेज आंधी के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होगी। वहीं कुछ दिनों में नौतपा भी लगने वाला है ऐसे में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों को और भी परेशान होना पड़ सकता है।

25 मई से प्रदेश में लगेगा नौतपा

मौसम विभाग की माने तो 25—26 मई को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी के कारण इंदौर समेत कई जिलों में 22 से 23 मई के बीच गरज चमक के साथ बादल व प्री मानसून की गतिविधियां भी नजर आने वाली है। वहीं 25 मई से मध्यप्रदेश में नौतपा शुरू हो जाएगा जो 2 जून तक रहेगा। आगामी कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू का कहर देखने को मिलेगा। इनमें दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, जिला शामिल है।

google news