कर्ज के तले डूबी शिवराज सरकार, 13 दिनों के अंदर तीसरी बार लिया 2 हजार करोड़ का लोन, जानें डिटेल

MP Government Took Loan : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार कर्ज के बोझ में दबती जा रही है। सरकार ने एक बार फिर 13 दिनों के अंदर ही तीसरी बार 2000 करोड रुपए का लोन लिया है जबकि इससे पहले 327000 करोड रुपए का कर्ज ले चुकी है। ऐसे में सरकार 7.88% की दर से साल 2023 तक इस कर्ज को चुकाएगी ।

google news
Shivraj singh chauhan

2 सप्ताह के अंदर लिया 4000 करोड़ का लोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 सप्ताह के अंदर ही शिवराज सरकार के द्वारा 4000 करोड़ का कर्ज ले लिया गया है। ऐसे में सरकार अब इस कर्ज को बड़े ब्याज दर से चुकता करेगी 13 दिनों के अंदर तीसरी बार लोन लिया गया है ।14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को लोन लिया गया था 19 अक्टूबर को 1000 रुपए का लोन लिया था। सरकार 2 सप्ताह के अंदर 4000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है।

इस वजह से लेना पड़ा है लोन

शिवराज सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश में लगातार विकास किए जा रहे हैं। कई जगह सिक्स लेन फोर लेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है तो कई गतिविधियों और विकास परियोजनाओं को गति प्रदान की जा रही है। इसी के चलते अब सरकार को लोन लेने की आवश्यकता पड़ी है। इसी के चलते चलते सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया।

अब तक प्रदेश पर 327000 करोड का लोन है। फिलहाल 40000 करोड रुपए से अधिक लोन लेने की पात्रता है। सरकार के द्वारा इतना बड़ा लोन लेने के बाद अब सरकार लगातार कर्ज के तले दब दी जा रही है। हालांकि सरकार ने जो लोन लिया है उससे वहां आर्थिक गतिविधियों और विकास परियोजनाओं को गति प्रदान कर रही है।

google news