मध्यप्रदेश में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, फिर छाए बादल, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी कहर बरपा रही है। गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहां अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं। पारा 44 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार गर्मी पूरे 3 महीने जोरदार पड़ेगी। गर्मी के लगातार बढ़ने की वजह से लोग घर से निकलने में भी सोच रहे हैं। वहीं वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते तापमान में कमी आ रही है। वहीं कई जिलों में अरब सागर से आ रही नमी के कारण बादल छाए हुए है ।

google news

इन जिलेा में लू का अलर्ट

दरअसल मध्यप्रदेश के 22 जिलों में मौसम विभाग ने लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें छतरपुर, धार, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, रीवा, उमरिया सतना ,जबलपुर, सागर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, अशोकनगर, रतलाम, नीमच के साथ ही अन्य जिले शामिल है।

इनमें देखा गया लू का असर

बीते 24 घंटे की बात करें तो खजुराहो जिले में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, ग्वालियर और गुना में लू का असर देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में 13 अप्रैल तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी बल्कि लगातार गर्मी बढ़ती जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 3 वेदर सिस्टम वर्तमान में एक्टिव है। जिसकी वजह से आगामी समय में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इंदौर में 2 दिनों से बादल छाए हुए हैं जिससे गर्मी थोड़ी कम पड़ रही है।

google news