भोपाल में बन रहा शिवलोक 150 टन वजनी भगवान शिव की 51 फीट ऊंची मूर्ति, इस दिन होगी दर्शन के लिए तैयार

Bhopal Shivlok : मध्य प्रदेश अपने प्राचीन मंदिर और प्रचलित स्थानों के लिए भी हमेशा से ही देर से नहीं विदेशों तक चर्चाओं का विषय रहा है इसी क्रम में आप भगवान शिव की 51 फीट की एक और मूर्ति का निर्माण भोपाल में किया जा रहा है जिसका वजन तकरीबन 150 टन होने वाला है इस मूर्ति को बनाने के लिए खास तौर पर ओडिशा से कारीगर को बुलवाया गया है खबरों की मानें तो मूर्ति का 75% से ज्यादा काम हो चुका है।

google news
Bhopal Shivlok 1

गौरतलब है कि पूरी बनने के बाद यहां मूर्ति काशी आकर्षित नजर आने वाली है जिसको लेकर अभी से ही भक्त काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस विशाल मूर्ति का निर्माण मानसरोवर सेवा समिति के तत्वधान में हो रहा है। इतना ही नहीं इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य जनवरी और फरवरी के बीच में रखा गया है। समिति के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि इस शिवलोक में 1008 छोटे शिवलिंग के साथ 11 फीट नीचे एक बड़े शिवलिंग का भी निर्माण किया जाना है।

Bhopal Shivlok 2

उन्होंने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इन सभी का निर्माण 75% तक तो हो चुका है और आने वाले कुछ समय में इसे पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संजय कश्यप ने भी बन रहे इस मानसरोवर धाम से जुड़ी समस्त जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर कैलाश पर्वत का भी निर्माण किया जाना है साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग को भी यहां पर विराजमान किया जाएगा। पूजा अर्चना और भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 26 जनवरी से 3 फरवरी के बीच में आयोजित किया जाएगा। इस प्राण प्रतिष्ठा मैं हजारों श्रद्धालु मानसरोवर धाम में आने की भी उन्होंने जानकारी दी है।