मध्यप्रदेश के रतलाम स्टेशन पर दिखा अनोखा नजारा, 20 मिनट पहले पहुंचीं ट्रेन तो गुजरात के यात्रियों ने किया गरबा, देखें वीडियों

मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर आए दिन कई तरह के रोचक और हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। यात्रियों के इस तरह गरबा करने के अंदाज को अब लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं।

google news

20 मिनट पहले पहुंची ट्रेन,यात्रियों में दिखी खुशी

रेलवे स्टेशन पर हर दिन कई रोचक और हैरान करने वाले मामले देखने को मिल जाते हैं, लेकिन रतलाम के रेलवे स्टेशन पर जो गरबे करने का वीडियो सामने आया है। उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री बांद्रा हरिद्वार ट्रेन से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे है, लेकिन ट्रेन 20 मिनट पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इसको देखकर यात्रियों की खुशी नहीं समाई और वहां काफी खुश हो गए और जमकर स्टेशन पर ही सभी यात्री गरबा करने लगे। इस तरह वहां से गुजर रहे लोग इस नजारे को देखकर पहले तो हैरत में पड़ गए, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला तो वहां इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते हुए काफी मनोरंजन करने लगे है।

हैरान करने वाला है यह वीडियो

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के 20 मिनट जल्दी आ जाने पर यात्रियों की खुशी नहीं समाई। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ही जमकर गरबा किया। वीडियो में देख सकते हैं बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद है और महिलाएं जमकर गरबा करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो पर अब लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

वीडियो पर आ रहे ये रिएक्शन

वहीं इस वायरल वीडियो पर लोगों की तरफ से रेलवे की ट्रेनों की आए दिन लेटलतीफी से परेशान समस्या से जोड़कर कमेंट किए जा रहे हैं। वहीं इस बार ट्रेन समय से 20 मिनट पहले पहुंच गई। इसकी वजह से यात्रियों में काफी खुशी नजर आ रही है। कई यात्री ट्रेन के जल्दी पहुंचने और यात्रियों के गरबा करने पर कमेंट कर रहे हैं और इस तरह के नजारे को देखकर काफी सराहना भी की जा रही है।

google news