मध्यप्रदेश में यात्रियों से भरी ट्रेन में आया भूकंप, 2 घंटे हलक में अटकी रही यात्रियों की जान, सुनाए हादसे की कहानी इनकी जुबानी

इस समय यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं। मौसम में घुली ठंडक के बाद यात्रियों को ट्रेन में सफर करना बहुत ही अच्छा लग रहा है। रास्ते में हरियाली और बारिश होने से प्रकृति का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। लेकिन शनिवार मध्यप्रदेश में ट्रेन में अचानक भूकंप आ गया ।दरअसल हुआ यूं की ट्रेन रतलाम पहुंची तो चाय पानी के बाद ट्रेन फिर से चलने के इंतजार में खड़ी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक ट्रेन पलटने लगी किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था ।आखिरकार क्या हो रहा है ।ऐसे में ट्रेन के डब्बे में बैठे यात्रियों की सांसे हलक में अटक गई।

google news

2 घंटे हलक में अटकी रही जान

जानकारी मिली है कि इंदौर से उदयपुर जा रही ट्रेन बैटरी हो गई। ऐसे में ट्रेन में सवार सभी यात्री लुढ़कने लगे ऐसे में कोई सीट पकड़कर जान बचाने की कोशिश करने लगा तो कोई सीट के पास लगे पाइप को पकड़कर अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। कुछ देर में ट्रेन रोल ब्रेक हो गई ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तब जाकर उनकी जान हलक से बाहर आई। बताया जा रहा है कि यात्री करीब 2 घंटे तक इसी तरह मशक्कत करते रहे।

अचानक ट्रेन का कोच हो गया बेपटरी

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर उदयपुर से ट्रेन शुक्रवार शाम को हर दिन की तरह शुरू होकर रतलाम पहुंची। इस दौरान ट्रेन आते ही इंजन बदला गया ,लेकिन शुक्रवार रात करीब 9:30 को ट्रेन आने के बाद बिल्कुल वैसा ही किया। इसी दौरान अचानक ट्रेनो रोलओवर हो गई। ट्रेन में लगा एसएलआर कोच बेपटरी हो गया ।इस दौरान यात्री लुढ़कने लगे। उन्हें ऐसा लगा मानो ट्रेन में भूकंप आ गया है। सभी इसे देखकर हैरान रह गए ।इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और ट्रेन के डिब्बे को वापस से पटरी पर खड़ा किया।

500 मीटर तक लुढ़कने लगा ट्रेन का डिब्बा

इस हादसे को देखने के बाद ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए और अपने स्वजनों को फोन करने लगे। वहीं कई रिश्तेदारों के फोन आने लगे यात्री से लेकर उनके परिजन तभी परेशान हो रहे थे। सब लोग उनकी खैरियत पूछ रहे थे ।लोग भगवान का नाम लेकर उदयपुर तक जैसे तैसे पहुंचे ।वहां ट्रेन से उतरते ही उन्होंने सबसे पहले अपने घर वालों को सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी। बता दें कि रतलाम प्लेटफार्म नंबर दो कि यह घटना है डिब्बे बगैर इंजन के ही करीब 500 मीटर तक लुढ़कने लगा। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है ।फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दिए गए है।

google news