मध्यप्रदेश की इस बेटी ने इंदौर में जीता गोल्ड, अब राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में दिखाएगी दम, जानिए इनका संघर्ष

मध्य प्रदेश की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है और अपनी काबिलियत और हुनर के बल पर कई तरह के कीर्तिमान रच रही है। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की एक बेटी ने जहां शूटिंग में कीर्तिमान रचा है ।वहीं अब कटनी की बेटी ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इंदौर में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्नेहा बत्रा ने हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में स्नेहा बत्रा ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

google news

69 किलोग्राम का भार उठाकर रचा इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक राजधानी इंदौर में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में कटनी जिले की रहने वाली स्नेहा बत्रा  भी शामिल हुई। जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में स्नेहा बत्रा का शानदार प्रदर्शन रहा है। पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 69 किलोग्राम भार उठाकर इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में कई लड़कियों ने भाग लिया था, लेकिन उन्हें पछाड़ते हुए स्नेहा बत्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही अब नेशनल में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी में भी जुट गई है।

जाने कब शुरू किया था पावरलिफ्टिंग

कटनी की रहने वाली स्नेह बत्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनका चयन अब नेशनल के लिए हो गया है। नेशनल प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित होगी। स्नेहा का कहना है कि वहां इस प्रतियोगिता से 4 महीने पहले जुड़ी थी। पहले जिला लेवल पर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भागीदारी हासिल की। जिसमें उन्होंने जीत हासिल करते हुए आगे बढ़ती गई। इसके बाद उनका चयन इंदौर में आयोजित हुए वेटलिफ्टिंग में हुआ जहां उन्होंने अब गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

मां को दिलाया गोल्ड मेडल जीतने का भरोसा

स्नेहा बत्रा की मां एकता बत्रा का कहना है कि अब उनकी बेटी नेशनल में गोल्ड मेडल जीतकर लाएगी। स्नेहा बत्रा का जुनून देखकर अब उन्होंने उस पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही अपनी बेटी की सफलता पर मां काफी खुश है। उनको पूरा भरोसा है कि वहां अब नेशनल में भी गोल्ड मेडल जीतेगी और पूरे देश का नाम रोशन करेगी।

google news