मध्यप्रदेश का कारम नदी बांध टूटने से बढ़ी यात्रियों की मुसीबतें, 2-2 घंटे देर से चल रही ये सभी बसें, देखें लिस्ट

धार जिले में कारण नदी पर बना डैम टूट जाने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। हालांकि बांध टूटने के बाद खाली भी हो गया है 3 दिनों तक प्रशासन सेना और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाले रखा था। हालांकि अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। ऐसे में कोटी दा गांव में कारम नदी का डैम टूट जाने के बाद बसों में सफर करने वाले यात्रियों के सामने परेशानी बढ़ गई है। एबी रोड से महाराष्ट्र और निर्माण की ओर जाने वाली यात्री बसें अन्य वाहनों के आवागमन 3 दिन से प्रभावित हो गई है। महाराष्ट्र के मुंबई पुणे नासिक शिर्डी और खरगोन बड़वानी सेंधवा खेतिया व अन्य जगह जाने वाली बसें दो 2 घंटे की देरी से आ जा रही है।

google news

कारम नदी बांध फूटने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

धार जिले के कोठीदा गांव में कारम नदी पर बना बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। महाराष्ट्र और निवाड़ की ओर जाने वाली बस दो 2 घंटे की देरी से चल रही है। जिसकी वजह से त्योहारी सीजन के चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर खंडवा रोड हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ चुका है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। रविवार को ऐसे ही हालात बने रहे कई घंटे तक जाम में वाहन फंसे रहे। बांध के क्षतिग्रस्त होने से सुधार और बचाव कार्य की वजह से प्रशासन द्वारा एबी रोड पर गुजरी के पास सड़क मार्ग को कभी बंद तो कभी चालू किया जाता रहा है इसकी वजह से वाहनों के आवागमन में देरी हो रही है।

2 घंटे की देरी से चल रही है ये बसें

दरअसल पीथमपुर, घाटा बिल्लोद, बगड़ी ,नालछा और मांडव होते हुए धर्मपुरी से होते हुए खलघाट के पास एबी रोड पर कई बसें पहुंच रही है। इससे यात्री बसों को अक्सर देरी हो रही है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा महाराष्ट्र रोड पर चलने वाली सैकड़ों बसों के लिए परेशानी खड़ी हो चुकी है। बसों के घूम कर आने जाने से करीब डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन शहरों में जाने वाली बसें हो रही प्रभावित

इंदौर के सरवटे बस स्टैंड प्रबंधक दिनेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा एबी रोड पर यातायात की समस्या उत्पन्न होने से यात्री बसें के फेरे में कम हो गए। ंसमस्या को देखते हुए यात्री इस रोड से निकलना बंद कर रहे हैं। कई लोगों ने यात्रा स्थगित कर दी है। महाराष्ट्र के अलावा बड़वानी, खरगोन ,खेतिया, सेंधवा, महेश्वर, मंडलेश्वर जाने वाली बसें अधिक प्रभावित हो रही है। वहीं पीथमपुर मांडव घूम कर जाने वाले रूट पर भी छोटी गाड़ियां आसानी से निकल जाती है, लेकिन बड़े वाहनों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

google news