आम आदमी पार्टी ने की बड़ी घोषणा, हरभजन सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार!

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है। यह पहला मौका है जब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी है। इसी बीच आप पार्टी ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंपी जा सकती है।

google news

मार्च अंत तक आप पार्टी को मिलेगी 5 सीटें

दरअसल हरभजन सिंह से पहले कई उम्मीदवारों के नाम लाइन में थे ,लेकिन उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जानकारी मिली है कि मार्च अंत तक आप पार्टी को 5 सीटें मिलने वाली है। इसमें सबसे पहले उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है जिनमें हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है।

हरभजन सिंह का आप पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने के पीछे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उन बयानों को जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने की बात चुनाव प्रचार के दौरान की थी। इसके साथ ही हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंपी जाएगी, क्योंकि इनका नाम तब से सामने आ रहा है जब आम आदमी पार्टी ने यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी।

जल्दी हो सकती है अधिकृत घोषणा

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा भी हो जाएगी। वहीं भगवंत मान और हरभजन सिंह दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं और अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी इसके लिए हरभजन सिंह भगवंत मान को दोस्त कह कर ही बधाई दी थी। बहरहाल इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई।

google news