2 साल बाद इंदौर में निकली गेर ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, यूनेस्कों की सूची में होगी शामिल!

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी मां अहिल्या की नगरी और सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक के बाद एक कई ख्याति प्राप्त कर रहा है। रंग पंचमी के मौके पर 2 साल महामारी के बाद शहर में निकली रंगारंग गेर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 74 साल के इतिहास के बाद पहली बार सबसे बड़ी ऐतिहासिक गेर निकली है। इसमें करीब 6 लाख से ज्यादा लोग गेर का आनंद लेते हुए नजर आए थे। कलेक्टर मनीष सिंह के द्वारा इंदौर को लगातार हर तरीके के रिकॉर्ड दिलाने की कोशिश की जा रही है ।

google news

जानकारी सामने आई है कि इंदौर कि गैर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करवाने की कवायद तेज हो गई। इसकी पहल 2019 में की गई थी, लेकिन महामारी की वजह से यहां काम पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन 2022 में निकली रंगारंग गेर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस भव्य समारोह के वीडियो फुटेज इंदौर जिला प्रशासन ने यूनेस्कों को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए भेज दिए हैं।

कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में पहले ही पंच लगा चुका है। रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को भी यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की मानें तो इंदौर को हर क्षेत्र में और हर तरीके से रिकॉर्ड दिलाने की कवायद की जा रही है। अब इंदौर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करने पर इंदौर वासियों के लिए यह सबसे बड़ी गर्व की बात होगी ।मंगलवार को निकली गेर के वीडियो फुटेज ड्रोन के माध्यम से बनाए गए थे। जिन्हें अब यूनेस्को हेरीटेज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए भेज दिया गया है।

गेर में पहुंचें 6 लाख से ज्यादा लोग

दरअसल मंगलवार को स्वच्छ शहर इंदौर में निकली गैर में करीब 6 लाख से अधिक लोग पहुंचे। बीते 2 सालों से महामारी की वजह से गेर पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन इस बार सरकार ने कोविड-19 के प्रतिबंध हटा दिया है। जिसके बाद लोगों ने रंगारंग गेर का काफी आनंद लिया। तीन मिसाइलों और फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों पर रंग और गुलाल उड़ाया गया। सुबह 11:00 बजे गेर शुरू हुई जिसमें 9:00 बजे से ही राजवाड़ा पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था ।लोग अपने परिवार और सगे संबंधी और दोस्तों के साथ गेर का आनंद लेने पहुंचे थे। इस दौरान करीब 200 मीटर दूर मिसाइलों से रंग और गुलाल छोड़ा जा रहा था जो लोगों को तरबतर कर रही थी।

google news

इस साल गेर में रहा ये खास

बता दें कि इस साल गेर बहुत ही खास रही थी। हालांकि इस बार लोगों को टोरी कार्नर की गैर देखने को नहीं मिली, लेकिन लठमार होली, और वृंदावन का प्रेम मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा था। इंदौर जिला प्रशासन को आशा है कि जल्द ही इसे यूनेस्को हेरीटेज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही इंदौर पहले ही सफाई में भी गिनीज रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है अब गेर में भी ख्याती प्राप्त करेगा।