3 साल बाद फिर आसमान में उड़ान भरेगी जेट एयरवेज, अब पायलटों की भर्ती कर रही कंपनी, जानिए कब से शुरू होगी उड़ान

जेट एयरवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अधिक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल देश की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज फिर से अपना संचालन शुरू कर रही है। 3 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद अब फिर से कई कंपनियां उड़ान भरने को तैयार है। दरअसल कंपनी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से भी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है।

google news

कंपनी कर रही पायलटों की तलाश

जेट एयरवेज ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी है जिसमें कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट ने सभी फाइनेंसियल समस्याओं को खत्म कर दिया है और अब पायलटों की भर्ती शुरू की जा रही है। कंपनी के पास एयरवेज ए 20 एयरक्राफ्ट और बोइंग, 737 एनजीओ, 737 मैक्स विमान उड़ाने के लिए अब पायलटों की तलाश की जा रही है। बता दें कि कर्ज नहीं चुकाने की वजह से इस कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया था, लेकिन जब फाइनेंसियल समस्या खत्म हो गई है तो फिर से जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार है।

सितंबर तक जेट एयरवेज उड़ानें होगी शुरू

17 अप्रैल 2019 से जेट एयरवेज ने उड़ानों पर विराम लगा दिया था। जेट एयरवेज ने ट्वीट कर लिखा.. ऐसे पायलटों का स्वागत है जिन्हें एयरवेज की सभी उड़ानें उड़ानें का अनुभव है। अगर वह चाहे तो हमारे साथ जोड़कर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय विमान इतिहास में एक कंपनी ने फिर से अपना संचालन शुरू किया है। इंतजार का फल मीठा होता है और यही एयरलाइन एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में लगी है। इसको लेकर डीजीसीए से सभी जरूरी मंजूरी अभी मिल गई थी। अनुमान है कि सितंबर तक कंपनी के विमान आसमान में नजर आ जाएंगे।

google news

2019 में कंपनी को किया दिवालिया घोषित

कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई पारी की शुरुआत घरेलू रोड से की जाएगी। हालांकि उसे विमानन क्षेत्र कि नहीं कंपनी आकाश आया सस्ता कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी। आकाशा के विमान अगस्त से ही उड़ान भरने की शुरुआत हो जाएगी ।जेट एयरवेज अभी विमानों का बेड़ा तैयार करने के लिए यूरोपियन कंपनी एयरवेज और अमेरिका कंपनी बोइंग सेटिंग कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें एसबीआई ने अन्य बैंक समूह के साथ मिलकर जून 2019 में कंपनी के खिलाफ 8000 रुपये की वसूली के लिए दिवालिया घोषित कर दिया था कि आप एक समाधान योजना पेश की जिसमें को दोबारा खड़ा करने का प्लान था। इसके बाद यूएई के बिजनेसमैन मुरारीलाल जालान ने कंपनी को बोली लगाकर खरीद लिया और ऐसे में हम फिर से जेट एयरवेज उड़ान भरेगा।