भारत की जमीं पर 70 साल बाद दौड़े चीते, बाघ, तेंदुआ, घडिय़ाल और गिद्ध के बाद अब चीता स्टेट बना मध्यप्रदेश, पीएम ने किए फोटोशूट

भारत में शनिवार का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मध्यप्रदेश के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को बड़ा गिफ्ट दिया। 70 साल बाद पिंजरे से निकलकर भारत की सरजमी पर आ चुके हैं। यानी कि उनकी अब वापस से घर वापसी हो गई है। एक समय हिंदुस्तान में चीते बहुत अधिक थे, लेकिन इनकी प्रजातियां विलुप्त हो गई ।ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीजों की घर वापसी कराई है और खुद फोटो शूट कर चीता सफारी की शुरुआत कर दी है ।इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

google news

5 मादा और तीन नर चीतों की घर वापसी

देश का दिल कहे जाने वाला मध्य प्रदेश के अन्य राज्यों के मुकाबले वन्यजीवों और जलीय जीवो के लिए काफी फेमस है ।यहीं वजह है कि बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्ध स्टेट का दर्जा मध्य प्रदेश को पहले ही मिल चुका है, लेकिन अब चीता स्टेट का दर्जा भी मिलने जा रहा है ।कूनो नेशनल पार्क में आठ अफ्रीकी चीते छोड़े गए हैं। आगामी कुछ वर्षों तक चीता स्टेट का दर्जा हमारे पास ही रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मित्र देश नामीबिया को भी बधाई दी है ।उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्लान पर काम किया जा रहा था। 5 मादा और तीन नर चीते हिंदुस्तान की धरती पर लाए गए हैं। हेलीकॉप्टर से उन्हें नेशनल पार्क ले जाया गया। इस प्रकार एक साथ चीते और मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे जहां पर चीते छोड़े गए हैं।

जानिए मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में अपने हाथों से चीजों के पिंजरे को खोल कर उन्हें बाड़े में छोड़ा ।चीते पार्क के बारे में विचरण कर रहे हैं जिस तरह से इनकी तो को छोड़ा गया है। वहां आसपास तार फेंसिंग भी कर दी गई है वहीं हरी कलर की मीटिंग भी लगाई गई है। पीएम मोदी ने नेशनल पार्क से स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में भी शामिल होने पहुंचे ।मध्यप्रदेश में 2018 में हुई गणना के अनुसार 226 भाग थे ।हालांकि अभी वर्ष 2022 के आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 600 से अधिक पहुंचने की संभावना है। यहीं वजह है कि बाघों की आबादी के लिहाज से मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है।

इसी तरह हिंदुओं की संख्या 12852 पूरे देश भर में है, जबकि मध्यप्रदेश की बात करें तो 3421 है तेंदुए की संख्या में 25 प्रतिशत अकेले मध्यप्रदेश में पाए गए। इसी तरह अन्य राज्यों को मध्यप्रदेश में पीछे छोड़ते हुए यह दुआ स्टेट का दर्जा हासिल किया था। अब बहुत जल्द मध्य प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा भी मिल जाएगा ।जरूरी जानकारी अब आपको हम बता देते हैं कि जल्दी ही मध्यप्रदेश में जेब्रा और जिराफ भी लाए जाएंगे ।इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारी शुरू हो चुकी है।

google news