मध्यप्रदेश के इस पुलिस अधिकारी का कमाल, कबाड़ से बना दिया ट्रैफिक रोबोट, इंदौर के बाद बना दूसरा रोबोट अब संभालेगा ट्रैफिक का जिम्मा

अगर किसी इंसान में कुछ काम को करने की काबिलियत और तमन्ना हो तो वहां कभी पीछे नहीं हटता है। अगर उसमें प्रतिभा है तो बड़े से बड़े काम को भी जुगाड़ से आसानी से कर सकता है। जिस काम में लाखों रुपए लग जाते हैं उस काम को जुगाड़ से प्रभावशाली तरीके से कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कबाड़ से जुगाड़ कर एक ट्रैफिक रोबोट बना दिया है। यह ट्रैफिक रोबोट ना केवल चौराहे पर यातायात कंट्रोल करेगा बल्कि चौराहे की वीडियोग्राफी भी करता दिखाई देगा।

google news

चौराहे पर रोबोट करायेगा ट्रैफिक का पालन

मध्य प्रदेश में इस समय लोगों में काबिलियत की कमी नहीं है। अपने हुनर के बलबूते कई तरह के काम कर रहे हैं। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के मंडला जिले के ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत ने कबाड़ से जुगाड़ बना कर एक ट्रैफिक रोबोट बना दिया है। यह रोबोट शहर के चौराहे पर यातायात कंट्रोल करेगा साथ में वीडियोग्राफी भी करता रहेगा। मंडला जिले में एकमात्र ट्रैफिक सिग्नल चिलमन चौक है। जिला मुख्यालय में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से लोग आते हैं जिसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी एवं जागरूकता की कमी होती है। ऐसे लोगों को यह सिग्नल का पालन करवाएगा।

इस सूबेदार ने बनाया ये ट्रैफिक रोबोट

दरअसल इस समय लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन अब ट्रैफिक सूबेदार ने गजब का ट्रैफिक रोबोट बनाया है जो लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक करेगा साथ ही लोगों को बाकायदा सिग्नल पर रोकने के लिए भी कहेगा ।मंडला यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत की बात कर रहे हैं जिन्होंने जनसामान्य में यातायात के प्रति जागरूकता ट्रैफिक सेंस लाने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल करने वाला रोबोट बना दिया।

जानिए इस ट्रैफिक रोबोट की खासियत

सूबेदार के द्वारा बनाया गया यह ट्रैफिक कंट्रोल रोबोट ऑटोमेटिक ही ट्रैफिक सिग्नल की तरह कंट्रोल करेगा इस रोबोट में कैमरा लगाया गया है जो चौराहे की वीडियोग्राफी रिकॉर्ड करता रहेगा। सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया उन्होंने इस रोबोट का निर्माण आमजन में जागरूकता और ट्रैफिक सेंस लाने के लिए किया है ।जिले की एकमात्र चौराहे पर कैसे लगाए जाने से इसके प्रति लोग आकर्षित होंगे और सिग्नल का पालन भी करेंगे।

google news

इंदौर के बाद मंडला में बना दूसरा ट्रैफिक रोबोट

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे सुरक्षित शहर इंदौर में भी देश का पहला ट्रैफिक रोबोट बना हुआ है। इंदौर की एक इंजीनियरिंग संस्था के द्वारा विकसित किया गया है। रोबोट है इसकी कीमत 30 हजार है। मंडला में लगाया गया रोबोट संभवत इसका दूसरा रोबोट होगा। जिससे ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चौराहे पर लगाया गया है। इस रोबोट को बनाने में 2000 रुपए की लागत आई है। घर में उपलब्ध चीजों एवं कुछ मेकनिज्म बनाकर इसे तैयार किया गया है।