94 साल की उम्र में ‘स्प्रिंटर दादी’ भगवानी देवी ने रचा कीर्तिमान, फिनलैंड में गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान

जो उम्र में घर में पोते पोतिया खिलाने की होती है उसी उम्र में अब 94 साल की भगवानी देवी ने कीर्तिमान रच दिया है ।दरअसल विदेश में भारत के तिरंगे का मान बढ़ाते हुए भगवानी ने सीनियर सिटीजन के कैटेगरी में 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं शॉटपुट में ब्रांच मेडल भी जीता है। अब भगवानी देवी को बधाई देने का सिलसिला सोशल मीडिया पर लगातार जारी है।

google news

स्प्रिंटर दादी के नाम से पहचानते है लोग

इस समय देखा जाता है कि कई लोग गंभीर बीमारियों के जद में आ चुके हैं, लेकिन 94 साल की भगवानी देवी के हौंसलों को सलाम करते हैं। जिस उम्र में घर में अपने परिजनों के साथ आराम करने के साथ पोते और पोतिया खिलाने की उम्र होती है। उसी उम्र में अब इन्होंने कीर्तिमान रच दिया है। भगवानी देवी ने सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 100 मीटर रेस में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर अब उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं भगवानी देवी को लोग स्प्रिंटर दादी के नाम से जानते हैं। इस तस्वीर को आप खुद देख सकते हैं। 94 साल की यह दादी देश को गौरवान्वित करने के बाद कितना खुश नजर आ रही है।

एक गोल्ड और दो ब्रांच मेडल जीते

भगवानी देवी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सभी देशवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके इस हौंसले और प्रतिभा को देखकर नतमस्तक हो गए हैं। जिस 94 साल की भगवानी देवी की हम बात कर रहे हैं दरअसल वहां हरियाणा के खिड़का गांव की रहने वाली है ।लोग इन्हें स्प्रिंट दादी के नाम से पहचानते हैं। इन्होंने फिनलैंड में चल रही वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड और दो ब्रांच मेडल जीते हैं ।उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र कितनी भी हो लेकिन अगर हिम्मत और जज्बे हैं तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

भारतीय बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने दी बधाई

94 साल की भगवानी देवी को अब बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है ।ऐसे में अब भारतीय बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने भी उन्हें बधाई दी है ।उन्होंने लिखा 94 साल की उम्र में जीत का परचम लहराने वाली हरियाणा की भगवानी देवी डागर जी को फिनलैंड में चल रही वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और दो ब्रांच मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई। इसके साथ ही कई लोग अब उन्हें बधाई दे रहे हैं ।ऐसे में यह दादी और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है।

google news