रक्षाबंधन से पहले इंदौर-भोपाल का सफर हुआ सस्ता, महज इतने रुपये में कर पाएंगे यात्रा, किराया सुनकर दिल हो जायेगा खुश

रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब दोनों शहर के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों को चंद रुपए में सफर करने का मौका मिल रहा है। बस के माध्यम से दोनों शहर में आने जाने के लिए अब ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप इंदौर जा रहे हैं तो टिकट बुक करने में देर नहीं करें आइए जानते हैं। आखिर ऐसी कौन सी बस शुरू की जा रही है जिसमें कम रुपए में सफर करने का मौका मिल रहा है।

google news

महज इतने रुपये में कर सकते है सफर

हर दिन इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं ।ऐसे में महंगे किराए की वजह से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। इसी बीच देश के पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सर्विसेस सोमवार यानी 8 अगस्त से शुरू हो गई है । इंदौर रोड पर नई सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी गई है ।जिसके माध्यम से सुरक्षित और ग्रीनर राइट का आनंद मिलेगा इस बस की बुकिंग भी आसानी से हो जाएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ भोपाल इंदौर रोड पर 349 रुपये प्रति सीट के स्पेशल ऑफर के साथ सफर का मौका दिया जा रहा है।

हाईटैक टेक्नोलॉजी से लैस है ये बस

दरअसल इंटरसिटी बस कि हम बात करें तो इस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी अधिक सुविधा मिलेगी। भोपाल इंदौर के बीच प्रति घंटे के आधार पर चलाए जा रहे कोच के साथ इंटरसिटी ट्रैवल्स के लिए एंड टू एंड सुविधा ऑफर की जा रही है। बता दें कि भोपाल में कोच का रूट आईएसबीटी भोपाल रेलवे, स्टेशन, लालघाटी ,सीहोर होकर गुजरेगा। जबकि इंदौर में यह स्टार स्क्वेयर रेडिसन स्क्वेयर, विजय नगर ,सरवटे बस स्टैंड से होकर चलेगी। यह बस हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें एक कस्टमर सेटिंग ब्रांड कोच में केमिकल और इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन समेत 25 कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। हॉट रीप से पहले कोचों को सैनिटाइज किया जाता है और कोच पायलेट्स को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। इसमें ड्रॉप प्वाइंट जिओ लोकेशन लाइव पोस्ट ट्रैकिंग मॉनिटर इन कोच सीसीटीवी सर्विलेंस की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा इस बस में ट्रैफिक कंडीशन में एयर कंडीशनर के साथ सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक चल सकेगी। इस बस में सर्विस एस के शुरू होने तक के महीनों में 200000 किलोमीटर रोड टेक्स्ट पहले ही पूरा कर ली है। इस बस को चलाने के लिए प्रशिक्षित और विनम्र कर्मचारी है। चुनिंदा शहरों में प्रीमियम लाउंज प्रदान करने के साथ यह कस्टमर वशिष्ठ और लगेज मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराएगा।

google news