अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ मैदान में कांग्रेस, महंगाई के खिलाफ दिए इस बयान पर जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है। वहीं खाने पीने की चीज भी महंगी हो गई है। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करने मैदान पर उतर आई है, लेकिन कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला,जहां कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला और उनका पुतला फूंकते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

google news

अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला महंगाई से अमिताभ बच्चन और कांग्रेस का क्या नाता है तो बता दें कि जिस समय मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय अमिताभ बच्चन ने महंगाई को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद अब उस बयान को लेकर कांग्रेस हल्ला बोल कर रही है।

अमिताभ बच्चन ने दिया था ये बयान

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस की सरकार के वक्त महंगाई को लेकर एक बयान दिया था जो काफी चर्चा में रहा। इस बयान में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लगता है कि व्यक्ति को गाड़ी केस में लेनी पड़ेगी और पेट्रोल लोन लेकर खरीदना पड़ेगा। अमिताभ बच्चन के द्वारा दिए गए इस बयान से कांग्रेस में नाराजगी देखी जा रही है और जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि अब देश और मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही तो फिर उन्होंने क्यों चुप्पी साध ली है।

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के 6 नंबर चौराहे पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला है। प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी की है। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन के पोस्टर हाथों में लेकर उनका पुतला फूंका और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है।

google news