‘डिंगडांग’ नामक एप्स का इस्तेमाल करने वाले सावधान, पैसे के लालच में ऐसे फंस गए कई लोग, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर ठगोरे सक्रिय हो गए हैं जो लोगों को कई तरह के लालच देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस है कि लगातार ठगी गिरोह का पर्दाफाश कर रही है, लेकिन कुछ ऐसे ठग हैं जो लोगों को सोशल मीडिया के एप्स के द्वारा ठगी कर जाल में फंसा रहे हैं। इन दिनों इंदौर शहर में डिंग डांग के माध्यम से ठगों ने अपना हथियार बनाया है और इसके झांसे में कई लोगों को फंसा कर ज्यादा कमाई के लालच में वीडियो अपलोड करवा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अब इस मामले का खुलासा हो गया है।

google news

इस एप्स के माध्यम से दिया पैसों का लालच

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने चिटफंड कंपनी के संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं डिंग—डांग ऐप पर वीडियो अपलोड करने के नाम पर इन आरोपियों ने कमाई का झांसा देकर उलझाया था।

कंपनी में पैसा लगोन का दिया प्रलोभन

वहीं इस मामले में पलासिया थाना के टीआई संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में दीपेश निवासी मंगलमूर्ति कृष्णा जी नगर खजराना की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें अशोकनगर कनाडिया रोड पर रहने वाले चिटफंड कंपनी के संचालक सुशील और 7 बिलियन नेटवर्क कंपनी के मैनेजर राहुल और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों आरोपियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में पैसा लगाने के लिए लोगों को प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।

आरोपियों के द्वारा टिक टॉक की तर्ज पर डिंग डोंग बनाया गया था जिसमें पेड प्लान बनाया। यहां पर लोगों को वीडियो अपलोड करने के लिए प्रलोभन दिया जाता था। इसमें लोगों से पैसे जमा करवाएं जाते थे वहीं लोगों के द्वारा जमा राशि पर इन आरोपियों के द्वारा 10 माह में प्रतिमाह 15% ब्याज और मूलधन देने का प्रलोभन दिया जाता था। इन लोगों की बातों में आकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने इसमें निवेश भी किया है। इन आरोपियों ने डिंग डांग एप बंद कर उसकी जगह पे जिन एवं पेज आउट नाम से नई सहायक कंपनी लांच की थी। जिसमें 10 से 15% फायदा देने का लालच दिया गया था वहीं ग्राहकों को 20 से 30% माइक्रो लोन देने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और निवाशकों की जानकारी जुटाई जा रही है।

google news