ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 23 जुलाई को 155 ट्रेनें निरस्त इनको किया डायवर्ट, जानिए वजह

भारतीय रेलवे ने देश की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया है। दरअसल अगर आप ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख लें। दरअसल शनिवार को भारतीय रेलवे ने खराब मौसम तकनीकी समस्या और रेलवे पटरियों की मरम्मत व अन्य कारणों की वजह से ट्रेनों को रद्द किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी कर दिया गया है। हालांकि ट्रेनों के रद्द होने की वजह से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

google news

इन कारणों से ट्रेनों को किया निरस्त

दरअसल भारतीय रेलवे समय-समय पर पार्टियों के सुधार कार्य करता रहता है। इसके अलावा अगर खराब मौसम भी हो जाए तो ट्रेनों को चलाने की रिक्स नहीं ली जाती है। ऐसे में कई ट्रेनों के यातायात के समय में देरी हो जाती है। वहीं कई बार देखने को मिला है कि ट्रेनों को कई कारणों की वजह से रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में शनिवार को जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके पीछे की वजह खराब मौसम तकनीकी समस्या और रेलवे पटरियों की मरम्मत के साथ ही कई कारण सामने आए हैं। मानसून की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।

रेलवे ने 155 ट्रेनों को किया निरस्त

भारतीय रेलवे ने शनिवार को 155 ट्रेनों को निरस्त किया है। जिनमें 113 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया तो वहीं 42 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है। बता दें कि कई ट्रेनों को डाइवर्ट और रीशेड्यूल भी कर दिया गया है। इनमें 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है तो वहीं 11 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है ।ऐसे में जिस जगह से यह ट्रेनें रद्द की गई है। वहां पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस तरह करें ट्रेनों की लिस्ट चेक

अगर आप कहीं सफर करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक लिंक भी जारी कर दी गई है जिस पर जाकर आप जिन ट्रेनों को डाइवर्ट किया है और जिन्हें रद्द किया गया है उसकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं ।अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको बड़ी परेशानियों में पड़ सकते है।

google news