मुख्यमंत्री शिवराज का दिखा अलग अंदाज, फुटपाथ पर बैठे मोची को लगाया गले, दे दी इतनी बड़ी रकम की छलके आंसू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हर समय अलग अंदाज देखने को मिलता है। बीते दिनों जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार के बोनट पर खड़े होकर लोगों को संबोधित करते हुए नजर आए थे। वहीं बुधवार को सीहोर जिले में भी उन्होंने एक मोची को गले गला लिया। मुख्यमंत्री ने मोची को गले लगाया और 25 हजार की आर्थिक सहायता दे दी। पहले तो मोची को यकीन नहीं था लेकिन जब हाथों में चेक आया तो उसकी आंखें छलक गई।

google news

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नसरुल्लागंज शहर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में उन्हें फुटपाथ पर बैठा एक मोची नजर आया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोची के पास पहुंचे और उसे अपने हाथों से उठाकर गले से लगा लिया। वहीं सीएम का काफिला रुखा और उन्होंने अरुण का दर्द जाना ओर आगे बढ़ गए।

फिर जो हुआ नहीं था यकीन

सीएम शिवराज सिंह चौहान अरुण का दर्द जानकर वापस अपने काफिले के साथ रवाना हो गए। इसके साथ ही वहां इस घटना को भूल कर अपनी रोजी-रोटी में जुट गए ।कुछ दिनों बाद अरुण को नगर परिषद ने बुलाकर सरकार के द्वारा भेजी गई सहायता राशि दी, लेकिन अरुण ने उसे लेने से मना करते हुए वापस लौट गया। इसके बाद नगर निगम के द्वारा अरुण को सम्मान पूर्वक बुलाया गया और 25 हजार का चेक उसको सौंपा गया। हाथों में चेक लेने के बाद अरुण का दर्द छलक उठा ।अरुण को इस बात का यकीन नहीं था लेकिन जब नगर परिषद ने उन्हें बुलाकर रोजगार के लिए राशि दी तब कहीं जाकर उन्हें इस बात का यकीन हुआ। इसके बाद अरुण ने सीएम शिवराज का धन्यवाद दिया।

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। सीएम शिवराज का बुलडोजर गुंडे बदमाशों को जमींदोज कर रहा है। इसी बीच प्रदेश में उनका बुलडोजर चल रहा है और कई तरह के अंदाज उनके देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बीते दिनों सीहोर जिले में जो अंदाज देखने को मिला इसके लिए चारों ओर सराहना हो रही है।

google news