Madhya Pradesh: खटाई में पड़ा चापड़ा एयरपोर्ट! अब इन जगह का नाम हुआ सिलेक्ट, 21 को होगा सर्वे

Madhya Pradesh Airport: मध्यप्रदेश के चापड़ा में पिछले लंबे समय से नए एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कवायद चल रही थी, लेकिन हाल ही में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद शंकर लालवानी द्वारा ली गई आपत्ति के बाद अब एक बार फिर एयरपोर्ट को बनाने के लिए नई जगह का चयन किया जा रहा है। बता दें कि पिछले लंबे समय से नए एयरपोर्ट का निर्माण इंदौर के समीप किया जाना है। इसको लेकर चापड़ा का नाम शामिल किया गया था।

google news
New Airport Indore

लेकिन अब हाल ही में मंत्री और सांसद की आपत्ति के बाद अब नई जगह खोजी जा रही है। जिसको लेकर एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम 21 तारीख को इंदौर पहुंचेगी। बता दें कि चोपड़ा के बाद अब एयरपोर्ट को लेकर 2 जगहों के नाम काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रहे हैं जो कि इंदौर के काफी ज्यादा समीप है बता दें कि इसमें देपालपुर के अंतर्गत आने वाला बनेडिय़ा और धार जिले का दिग्ठान (Digthan) शामिल है।

चापड़ा की जमीन क्यों नहीं ?

गौरतलब है कि एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा इन जगह का सर्वे किया जाएगा जिसके बाद यहां समझा जा सकेगा कि इंदौर के समीप किस स्थान पर नए एयरपोर्ट का निर्माण होना है। बता दें कि चापड़ा की बात की जाए तो यह इंदौर से तकरीबन 45 किलोमीटर से ज्यादा लंबा पड़ता है ऐसे में मंत्री और सांसद द्वारा इस दूरी को लेकर आपत्ति ली गई है जिसके बाद ही अब नई जगह खोजी जा रही है।

बता दें कि इसके लिए एमपीआईडीसी द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 4000000 रुपए बतौर सर्वे के रूप में भी दिए हैं। ऐसे में टीम इंदौर आने वाली है और जिन जगहों का नाम सजेस्ट किया गया है उनका सर्वे किया जाएगा क्योंकि रनवे बनाने के लिए कई तरह की गाइडलाइन को फॉलो किया जाता है इसके बाद ही रनवे को तैयार किया जा सकता है। इतना ही नहीं रनवे बनाने के लिए काफी ज्यादा जमीन होने के साथ ही वातावरण और हवा का भी खास ध्यान रखा जाता है।

google news