मध्यप्रदेश में बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल, जानें कब और कैसे होंगे 3 चरणों में चुनाव

मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर घोषणा कर दी गई है। कई दिनों से चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसमें इस बार चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पंचायत चुनाव का पहला चरण 25 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि बारिश को देखते हुए पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। नगरी निकाय चुनाव पर इसका असर नहीं देखा जाएगा।

google news

मतपत्रों के द्वारा होंगे पंचायत चुनाव

दरअसल ओबीसी आरक्षण की वजह से पंचायत चुनाव एक बार रद्द हो गए थे। दोबारा से तारीख की घोषणा की गई है। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार 3 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा। पहला चरण 25 जून से वहीं दूसरा 1 जुलाई को होगा। तीसरा चरण 8 जुलाई को करवाया जाएगा। वहीं इस दौरान पंचायत में मतपत्रों के जरिए चुनाव कराए जाएंगे। ईवीएम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाएगा।

जाने कब और कैसे होंगे 3 चरणों में चुनाव

दरअसल पंचायत चुनाव का पहला चरण 25 जून को होगा जिसमें 30 मई से नामांकन दाखिल होंगे। 10 जून नाम वापसी का समय दिया गया है। 14 जुलाई को वोटों की गिनती होगी, वहीं 15 जुलाई को जिला पंचायत की गिनती, 6 जून नामांकन की आखिरी तारीख इसके बाद 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 3 चरणों में होने वाला चुनाव 8 जुलाई को खत्म हो जाएगा।

वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 1 जून से पहले नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा। बहरहाल तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं आज से मध्य प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

google news